अपने भाई का शव क्यों नहीं मांग रहे हैं किम

किम जोंग-नम

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, किम जब मकाउ के लिए फ्लाइट का इंतज़ार कर रहे थे तभी हमला हुआ

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई किम जोंग-नम के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है. मलेशिया के कुआलालंपुर एयरोपोर्ट पर सोमवार को किम फ़्लाइट का इंतज़ार कर रहे थे तभी उन्हें ज़हर देकर मार डाला गया था. इस मामले में दो महिलाओं की गिरफ़्तारी हुई है. एक महिला को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि उत्तर कोरिया ही है. हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है. मलेशिया इस मौत की औपचारिक पुष्टि कर चुका है. किम फ़र्ज़ी नाम किम चोल से यात्रा कर रहे थे.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरियाई दूतावास के अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे थे

मलेशिया के सरकारी मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि किम की हत्या से जुड़ी दूसरी महिला को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में बाद में आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा. इससे पहले बुधवार को एक महिला को गिरफ़्तार किया गया था. ये गिरफ़्तारियां सुरक्षा कैमरों के फुटेज के दम पर हुई हैं.

दक्षिण कोरियाई मीडिया का कहना था कि दो महिला हमलावरों ने किम जोंग-नम पर कुआलालंपुर के एयरपोर्ट पर सोमवार को केमिकल अटैक किया था. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, REX/SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, सुरक्षा कैमरों से जारी महिला की तस्वीर

गुरुवार को उत्तर कोरिया किम जोंग-इल की 75वीं जयंती मनाने जा रहा है. इसी दिवंगत नेता के पुत्र उत्तर कोरिया के वर्तमान नेता किम जोंग-उन हैं. किम जोंग-उन बुधवार को सत्ताधारी पार्टी की बैठक में शामिल होते दिखे थे.

मलेशिया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, एयरपोर्ट पर हुआ हमला

बुधवार को ख़बर आई कि उत्तर कोरिया ने शव की मांग की है लेकिन अधिकारियों ने बताया कि कोरियाई दूतावास के अधिकारी हॉस्पिटल आए थे लेकिन उन्होंने आधिकारिक रूप से शव की मांग नहीं की है.

एयरपोर्ट पर लगे सुरक्षा कैमरों से एक तस्वीर जारी की गई है. यह तस्वीर दक्षिण कोरिया और मलेशियाई मीडिया में प्रकाशित हुई है. इसमें दिख रहा है कि महिला ने सफ़ेद टी-शर्ट पहनी है और उस पर "LOL" लिखा हुआ है. एक गिरफ़्तार महिला के पास वियतनाम का पासपोर्ट है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)