अमरीका में कश्मीरी खिलाड़ी गिरफ्तार

एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में भारत प्रशासित कश्मीर के एक खिलाड़ी को अमरीका में गिरफ्तार किया गया है.
न्यूयॉर्क के सारनक लेक में न्यायिक हिरासत में रखे गए 24 साल के तनवीर हुसैन ने 2017 में आयोजित वर्ल्ड स्नोशूज़ चैंपियनशिप (बर्फ में होने वाली दौड़) में भाग लिया था.
उनके वकील ने कहा है कि उनका मुवक्किल दोषी नहीं है.
सारनक लेक पुलिस के मुताबिक़ तनवीर हुसैन पर 12 साल की एक लड़की को कामुक होकर चूमने का आरोप है.
समाचार एजेंसी एपी ने पुलिस के हवाले से कहा है, ''इस मामले में जबरदस्ती का आरोप नहीं है बल्कि ये आरोप दोनों व्यक्तियों के बीच आयु में अंतर की वजह से लगाए गए हैं.''
पुलिस में शिकायत
पुलिस के मुताबिक़ यह घटना सोमवार को आडिरोंडक माउंटेन के एक गांव में हुई.
तनवरी हुसैन के वकील के मुताबिक़ लड़की और उनके माता-पिता की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
हुसैन को पहले वीज़ा देने से इनकार कर दिया गया था. लेकिन अमरीकी एक्टिविस्टों और सीनेटरों के अभियान चलाए जाने के बाद उन्हें वीज़ा मिल पाया. इस अभियान में सारनक लेक के मेयर भी शामिल थे.
हुसैन को वीज़ा देने के लिए सारनक लेक मिडिल स्कूल के छात्रों ने सेनेटर चार्ल्स शूमर और क्रिस्टन गिलिब्रांड को चिट्ठी लिखी थी.
इसके बाद हुसैन को वीज़ा के लिए फिर से आवेदन करने के लिए कहा गया था, जिसे दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास ने मंजूरी दी.












