वो शख़्स जो क़ब्र से करेगा लाइव ब्रॉडकास्ट

कब्र से लाइव

इमेज स्रोत, PACEMAKER

इमेज कैप्शन, इसी ताबूत में बंद होकर तीन दिन तक दफ़्न रहने वाले हैं एडवर्ड्स

अधिकांश लोगों के लिए ज़िंदा दफ़न होना किसी दुःस्वप्न से कम नहीं है, लेकिन आयरलैंड के डब्लिनर जॉन एडवर्ड्स तीन दिन तक क़ब्र में दफ़्न होने जा रहे हैं.

एडवर्ड्स ने ताबूत में ज़मीन में तीन फ़ुट नीचे दफ़्न होने की योजना बनाई है जो पूरी तरह सील बंद होगा. पूर्वी बेलफास्ट के विलोफ़ील्ड चर्च के मैदान में यह क़ब्र स्थित है.

हालांकि वो ताबूत में अकेले नहीं रहेंगे बल्कि वहां से वो सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण भी करेंगे. 61 साल के एडवर्ड्स को पहले ड्रग और शराब की लत थी, लेकिन पिछले दो दशक से वो इससे मुक्त हैं.

उनका दावा है कि '27 साल पहले ईश्वर से साक्षात्कार' के बाद उन्होंने ईसाई सुधार केंद्र और बेघर लोगों के लिए कई घर बनवाए.

कब्र से लाइव

इमेज स्रोत, Image copyrightPACEMAKER

इमेज कैप्शन, कब्र के अंदर से वो सोशल मीडिया के मार्फत बाहरी दुनिया से जुड़े रहेंगे

एडवर्ड्स के कुछ दोस्तों ने नशे और आत्महत्या के कारण ख़ुदकुशी कर ली थी. एडवर्ड्स अब ऐसे लोगों की काउंसिलिंग करते हैं. तीन दिनों तक उनका संदेश 'होप' क़ब्र से प्रसारित होगा.

उन्होंने बेलफास्ट टेलीग्राफ़ को बताया, "मेरी योजना है कि क़ब्र तक पहुंचने के पहले मुझसे बात की जाए और मुझे उम्मीद बंधाई जाए."

लेकिन उनका ताबूत औसत ताबूत के मुकाबले काफ़ी बड़ा है- लगभग 8 फ़ुट लंबा, 3.5 फ़ुट ऊंचा और 4 फ़ुट चौड़ा. इसमें टॉयलेट भी है और पाइप के माध्यम से हवा, पानी और खाने की व्यवस्था भी.

कब्र से लाइव

इमेज स्रोत, WALKINGFREE.ORG

इमेज कैप्शन, एडवर्ड्स कब्र से ही लाइव चैट करेंगे और लोगों को उम्मीद बांधे रहने का संदेश देंगे

हालांकि एडवर्ड्स का यह पहला कारनामा नहीं है. पिछले साल इंग्लैंड के हैलिफ़ैक्स कस्बे में वो तीन दिन तक ज़मीन के अंदर गुज़ार चुके हैं.

यौन उत्पीड़न, दिमागी बीमारी और बेघर होने जैसी समस्याओं से जूझने के साथ ही साथ कभी ड्रग एडिक्ट रहे एडवर्ड्स का कहना है कि वो कई बार ओवरडोज़ का शिकार भी हुए.

हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त होने के बाद उन्हें लीवर प्रत्यारोपण से गुजरना पड़ा. वो दो बार कैंसर की बीमारी से बचे हैं.

उनका कहना है, "मैं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाहता हूं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)