हिटलर का फ़ोन अमरीका में नीलाम होगा

इमेज स्रोत, Hulton Archive
दूसरे विश्वयुद्ध में एडोल्फ़ हिटलर का इस्तेमाल किया फ़ोन अमरीका में इस हफ्ते नीलाम होना है.
लाल रंग के इस फ़ोन पर हिटलर का नाम लिखा हुआ है. ये फोन साल 1945 में बर्लिन में हिटलर के बंकर से मिला था.

इमेज स्रोत, AFP, GETTY IMAGES
जर्मनी के सरेंडर करने के बाद सोवियत सैनिकों ने ये फ़ोन ब्रितानी ब्रिगेडियर राल्फ़ रेनर को निशानी के तौर पर सौंपा था.
इस फ़ोन की नीलामी करने वाले एलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्संस की ओर से बताया गया, ''ये नीलामी मैरीलैंड के चेसापीक शहर में होगी. नीलामी की शुरुआती बोली करीब 67 लाख रुपये से शुरू होगी.

इमेज स्रोत, AFP/ GETTY IMAGES
उम्मीद जताई जा रही है कि राल्फ़ के बेटे की ओर से नीलाम किया जा रहा ये फोन करीब 2 करोड़ रुपए में बिक सकता है.
ऑक्सन हाउस के अधिकारी बिल पैनागोपुलस ने एसोसिएट प्रेस को बताया, ''ये फोन जनसंहार का हथियार था. हिटलर ने युद्ध के दौरान इसी फ़ोन से आदेश दिए थे, जिससे बहुत से लोगों की जान गई.''

इमेज स्रोत, Hulton Archive/ AFP GETTY IMAGES
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








