आईए, देखते हैं 'हिटलर का बंकर'

जर्मनी के बर्लिन शहर में एडोल्फ़ 'हिटलर के बंकर' में उस समय की यादों को सहेजकर रखा गया है.

हिटलर का बंकर

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, एडोल्फ़ हिटलर के अंतिम दिन बंकर में बीते थे. बर्लिन में जिस जगह हवाई हमले से बचने के लिए छुपने की जगह थी, वहीं बंकर का नक़ल तैयार किया गया है.
हिटलर का लिविंग रूम

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बंकर में बना हिटलर का लिविंग रूम बिल्कुल ऐसा ही था. लेकिन ये फ़र्नीचर उस समय के नहीं हैं.
हिटलर की मेज

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, हिटलर की मेज़. जब बाहर ज़बरदस्त लड़ाई चल रही थी, हिटलर यहीं थे. उन्होंने ईवा ब्राउन से शादी भी यहीं की थी.
हिटलर की अंतिम आधिकारिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, समझा जाता है कि यह हिटलर की अंतिम आधिकारिक तस्वीर है. उन्होंने 30 अप्रैल 1945 को ख़ुद को गोली मार ली थी.
हिटलर के बंकर का मॉडल

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बंकर का मॉडल. इसमें 30 कमरे थे. यह बंकर ब्रैंडनबर्ग गेट के पास राइख़ चांसलर बाग़ के पास बना था.
हिटलर का बंकर

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बंकर के अंदर लगे हैं असली फ़ोटोग्राफ़.
हिटलर का बंकर

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, साल 1945 में हिटलर की ख़ुदकुशी के बाद जले हुए बंकर में एक अमरीकी सैनिक
हिटलर का कथित अस्थाई क़ब्र

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बर्लिन में हिटलर की कथित अस्थाई क़ब्र के पास खड़े सोवियत सैनिक
हिटलर के बंकर का मलबा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, साम्यवादी पूर्वी जर्मनी ने 1959 में बंकर का मलबा हटा दिया