पाकिस्तान के लाहौर में धमाका, 13 की मौत, कई घायल

लाहौर में धमाका

इमेज स्रोत, AP

पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक लाहौर के पूर्वी इलाके में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बम धमाका हुआ है जिसमें कम से कम 13 लोग मारे गए हैं. ख़बरों के मुताबिक तालिबान के एक धड़े ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

लाहौर

इमेज स्रोत, AP

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, लाहौर में स्थानीय फर्मासिस्टों की तरफ से हो रहे एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हमलावर मोटरसाइकिल से घुसा था और तभी विस्फोट हुआ.

मृतकों में लाहौर के ट्रैफिक पुलिस के डीआईजी अहमद मुबीन और एसएसपी ऑपरेशन जाहिद महमूद गोंदल शामिल हैं.

इसके अलावा कम से कम 40 लोग धमाके में घायल हुए हैं. इनमें से सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Getty Images

लाहौर

इमेज स्रोत, AP

इस धमाके पर अफ़सोस जाहिर करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि लाहौर को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. उन्होंने सरकार के ख़ुफ़िया एजेंसियों को अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया है.

लाहौर

इमेज स्रोत, AP

ये विरोध प्रदर्शन दवा की बिक्री से संबंधित नए क़ानून के विरोध में हो रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)