इवांका के कपड़ों पर भारत-पाकिस्तान में ठनी!

    • Author, ब्रजेश उपाध्याय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, वाशिंगटन

अमरीकी दुकानों से इवांकाजी के कपड़े क्या हटे, अमरीका में हंगामा मच गया है. ट्रंप साहब ख़ुफ़िया ब्रीफ़िंग में बैठे हुए थे और अमरीका पर मंडराने वाले ख़तरों के बारे में सुन रहे थे. और उसी दौरान उन्हें इतना ग़ुस्सा आया कि उन्होंने उस दुकानवाले को ट्विटर पर खरी-खोटी सुना दी जिसने इवाकांजी के कपड़े बेचने से मना कर दिया है.

बिटिया नंबर एक के साथ ये नाइंसाफ़ी कोई कैसे बर्दाश्त कर सकता है. लोमड़ी चैनल पर ट्रंपजी की प्रवक्ता ने जाकर एलान कर दिया जो लोग अमरीका को फिर से महान बनने देने के ख़िलाफ़ हैं, वही लोग बिटिया के ब्रांड वाले कपड़े बेचने से मना कर रहे हैं.

प्रवक्ता ने कह दिया है कि वो तो सिर्फ़ इवांकाजी की कंपनी के कपड़े पहनेंगी और लोमड़ी चैनल ने भी सभी देशभक्तों से आह्वान कर दिया है कि देश की तरक्की के लिए इवांकाजी के कपड़े ही पहनें, हैशटैग #BuyIvanka.

दुनिया में भी हड़कंप मच गया है. बड़े-बड़े नेताओं के कॉल आ रहे हैं ट्रंप जी को सांत्वना देने के लिए.

मोदीजी का भी कॉल आया: "केम छो डॉनल्ड भाई".

ट्रंपजी ने फ़ोन पर हाथ रखके अपने दरबारी से पूछा कि ये क्या कह रहा है?

दरबारी: अरे सर, ये ओबामा के साथ भी ऐसे ही बात करते थे. आपको भी तो हिंदी की एक लाइन आती है, वही बोल दीजिए. अच्छा लगेगा.

ट्रंपजी फ़ोन से हाथ हटाकर कर मोदीजी से कहते हैं: अब की बार, ट्रंप सरकार.

मोदीजी: अरे नहीं, नहीं मोदी सरकार. अभी तो पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश सब कुछ दांव पर है. ख़ैर छोड़िए, बिटिया के साथ आपके इन लिबरल लोगों ने बहुत बुरा किया है. मेरे यहां भी इसी तरह की बातें करते रहते हैं, कभी पुरस्कार लौटाने लगते हैं तो कभी देश छोड़ने की बात करने लगते हैं.

ट्रंपजी: हां आपको तो दो-ढाई साल का तजुर्बा हो गया है. आप ही बताएं क्या करूं.

मोदीजी: आप फ़िक्र ना करें. आपकी बिटिया हमारी बिटिया. हमने वैसे भी बेटी बचाओ अभियान शुरू कर रखा है. बस रातों-रात फ़रमान जारी कर देता हूं कि भारत की हर बेटी अमरीका की बिटिया नंबर एक के साथ है और उसीके ब्रांड वाले कपड़े पहनेगी.

ट्रंपजी: लोग मान जाएंगे? यहां तो मेरी कोई सुन ही नहीं रहा है. एक फ़रमान जारी करता हूं, हज़ारों लोग उसके ख़िलाफ़ सड़क पर आ जाते हैं और अदालतें भी उन्हीं का साथ देती हैं.

मोदीजी: अरे आप उसकी चिंता न करें. मैने रातोंरात डीमॉनीटाइज़ेशन का आदेश दिया, और मेरे भक्तों ने चूं तक नहीं की. आप तो बस कपड़ा बेचने की तैयारी करिए बस हमारे "मेक इन इंडिया" वाले नारे का ख़याल रखिएगा. कपड़े यहां बनेंगे, ब्रांड इवांका बिटिया का और भारत और अमरीका दोनों की तरक्की. बस कपड़े बनाने की पेशगी कहिएगा कि कैश में हीं दें, हमारे यहां थोड़ी कमी हो गई है.

फ़ोन की घंटी फिर से बजती है. दरबारी कहता है: सर नवाज़ शरीफ.

ट्रंपजी: अरे इससे बात नहीं करूंगा. जो भी बात करता हूं, अख़बारों में वर्ड बाई वर्ड छपवा देता है.

दरबारी: अरे नहीं सर अच्छे इंसान हैं. आपही की तरह अच्छे डीलमेकर हैं. वो तो इन दिनों थोड़े बुरे वक्त से गुज़र रहे हैं. वैसे उनकी बिटिया भी उनकी वैसे ही मदद करती है जैसे इवांका जी आपकी कर रही हैं. काफ़ा आगे जाएंगी.

ट्रंपजी: हलो मिस्टर प्राइम मिनिस्टर.

मिंया साहब: मिस्टर प्रसिडेंट, बहुत बुरा लगा इवांका बिटिया के बारे में सुनकर. लेकिन आप बिल्कुल चिंता न करें. सबकुछ मुझ पर छोड़ दें, मैं आपको मोदी से बेहतर डील दूंगा.

ट्रंपजी: मोदी वाली डील के बारे में आपको कैसे पता चला? मैंने अभी-अभी तो फ़ोन रखा है. इतनी जल्दी व्हाइट हाउस वालों ने ये ख़बर कैसे लीक कर दी.

मिंया साहब: अरे नहीं नहीं. ये भारत की टेलीफ़ोन लाइंस इतनी ख़राब हैं कि लोग ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला कर बात करते हैं. दिल्ली में क्या बात हो रही है वो इस्लामाबाद में साफ़ सुनाई देता है. और जो नहीं सुनाई देता है वो वहां के टीवी ऐंकर चीख-चीख कर सुनवा देते हैं.

मिंया साहब: ख़ैर मैं तो कहता हूं कि इवांका जी के सारे कपड़ों के कांट्रैक्ट्स पाकिस्तान को दे दें, हमारे यहां तो ये कपड़े बिकेंगे ही, मोदी पर दबाव डालें कि उसे अपनी बेटियों के लिए भी यहीं के बने कपड़े खरीदने होंगे. और इससे हमारे यहां जो रोज़गार पैदा होगा उससे आतंकवाद भी खत्म, आपके अरबों डॉलर भी बचेंगे, अल क़ायदा आईसिस सब खत्म. मैं तो कबसे कहता रहा हूं--नो एड, जस्ट ट्रेड. और हां जब मोदी पर दबाव डालें तो थोड़ा कश्मीर पर भी दबाव डाल दीजिएगा.

ट्रंपजी: यार इसमें कश्मीर कहां से आ गया?

मिंया साहब: वो हमारी फ़ौज का उसूल है कि कि भारत की बात जब भी हो कश्मीर का ज़िक्र जरूर उठाना चाहिए. तो मैं ये डील पक्की समझूं?

फ़ोन डिसकनेक्ट हो जाता है. अगले दिन पाकिस्तान के टीवी चैनलों के टिकर पर हेडलाइन चल रही थी: ट्रंप ने भारत को छोड़ा, पाकिस्तान के साथ डील किया. कहा कश्मीर पर भी दबाव डालेंगे.

अब आप सब मिलकर अगर इस को ट्विट करेंगे तो ये ख़बर सच्ची हो जाएगी. फ़ेक न्यूज़ ज़िंदाबाद!

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)