You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बेटी के लिए स्टोर से उलझे ट्रंप, हुई आलोचना
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका ट्रंप की फ़ैशन कंपनी के कपड़ों को अपने यहाँ बेचने से मना कर देनेवाली एक कंपनी के ख़िलाफ़ ट्वीट किया है जिसकी आलोचना हुई है.
ट्रंप ने नॉर्डस्ट्रॉम नाम की इस कंपनी के फ़ैसले पर अपने ट्वीट में लिखा - "इवांका के साथ बिल्कुल अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है."
इसके बाद पेन्सिल्वेनिया से डेमोक्रेट सीनेटर बॉब केसी के प्रवक्ता ने कहा कि सीनेटर समझते हैं कि "राष्ट्रपति का एक निजी कंपनी पर उनके परिवार को फ़ायदा पहुँचाने से मना करने पर भड़कना बिल्कुल अनैतिक और अनुचित है".
वहीं बराक ओबामा के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में सदाचार बनाए रखने का दायित्व संभालनेवाले एक पूर्व अधिकारी नॉर्म ईसन ने इस क़दम को "घृणास्पद" बताते हुए नॉर्डस्ट्रॉम को ट्रंप के ख़िलाफ़ कैलिफ़ोर्निया के अनुचित प्रतिस्पर्धा क़ानून के तहत मुक़दमा दायर करने की सलाह दी है.
बिक्री बंद करनेवाला पाँचवाँ स्टोर
नॉर्डस्ट्रॉम ऐसा पाँचवाँ स्टोर है जिसने बिक्री में कमी होने का कारण बताते हुए इवांका ट्रंप की कंपनी के कपड़ों की बिक्री बंद कर दी है.
ये सब ट्रंप से जुड़े उत्पादों का बहिष्कार करने की माँगों के बीच हो रहा है.
आंदोलनकारियों ने 2005 में महिलाओं के शरीर के बारे में ट्रंप के एक बयान को लेकर #GrabYourWallet (ग्रैब योर वॉलेट) नाम का कैंपेन चलाया हुआ है.
व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया
हालाँकि व्हाइट हाउस ने इस विवाद को ज़्यादा तूल नहीं दिया है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि नॉर्डस्ट्रॉम का फ़ैसला राजनीतिक था और राष्ट्रपति केवल अपनी बेटी पर हुए "हमले" पर प्रतिक्रिया कर रहे थे.
मगर कंपनी ने दोहराया है कि उनका फ़ैसला केवल व्यवसाय को ध्यान में रखकर किया गया फ़ैसला था और इवांका ट्रंप को जनवरी में ही इसकी जानकारी दे दी गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)