सोशल: ट्रंप का बाथरोब और सोशल मीडिया पर हंगामा

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के प्रवक्ता ने ये कहकर तूफ़ान खड़ा कर दिया है कि उन्हें लगता है कि डोनल्ड ट्रंप के पास बाथरोब नहीं है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर ने अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स पर ग़लत ख़बरें दिखाने का आरोप लगाया है.

शॉन स्पाइसर ने न्यूयॉर्क टाइम्स से व्हाईट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप के शुरुआती दिनों को लेकर प्रकाशित एक लेख पर माफ़ी मांगने को कहा है.

इस लेख में कहा गया था कि जब ट्रंप बाथरोब पहनकर टीवी नहीं देख रहे होते या फिर फ़ोन पर प्रचार के दौरान के साथियों या सलाहकारों के साथ बात नहीं कर रहे होते तो वो अपने नए घर के उन हिस्सों को देखने के लिए वक्त निकालते हैं जिनके बारे में वो कम जानते हैं.

इस लेख का ज़िक्र करते हुए स्पाइसर ये कह गए कि उन्हें नहीं लगता कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पास बाथरोब है.

और इसी को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया.

शॉन स्पाइसर के बयान के बाद सोशल मीडिया पर #BathRobeGate जैसे कई हैशटैग ट्रेन्ड करने लगे और बाथरोब पहने पूर्व अमरीकी राष्ट्रपतियों की तस्वीरें भी पोस्ट की गईं.

ट्विटर पर एवी बुएनो ने पूर्व राष्ट्रपति रॉनल्ड रीगन की बाथरोब पहने तस्वीर पोस्ट करके लिखा कि @seanspicer और @realDonaldTrump को इस तरह बचाव करते देखना अजीब लग रहा है, जबकि उनके हीरो तो इसे लेकर शर्माते नहीं थे.

इतिहासकार माइकल बेशलॉस ने पूर्व राष्ट्रपति लिंडन बी जॉनसन की 1966 में ली गई तस्वीर पोस्ट की जो अमरीकी राष्ट्रपति के विमान एयरफ़ोर्स में एक बैठक के दौरान ली गई थी.

@AMERICAblog के संपादक जॉन एरावॉसिस ने डोनल्ड ट्रंप की तीन तस्वीरें पोस्ट कर दीं जिसमें वो बाथरोब पहने नज़र आ रहे हैं.

एक ट्विटर हैंडल ने लिखा,'' प्रेस सचिव मुझे नहीं लगता 10 डाउनिंग स्ट्रीट की पालतू बिल्ली लैरी भी बाथरोब पहनती है. ''10 डाउनिंग स्ट्रीट ब्रितानी प्रधानमंत्री कार्यालय है.

और किसी ने तो ट्विटर पर डोनल्ड ट्रंप की तस्वीर को फ़ोटोशॉप से बदलकर कुछ यूं पोस्ट किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)