दीवार का ख़र्च नहीं देगा मेक्सिको

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप जिस दीवार को बनाना चाहते हैं, मेक्सिको उसके लिए पैसे नहीं देगा.
मेक्सिको के राष्ट्रपति एऩरिक पेना निएटो ने यह बात देश के नाम दिए एक संदेश में कही है.
भारतीय समय अनुसार, गुरुवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमरीका और मेक्सिको बॉर्डर पर दो हज़ार मील लंबी एक अभेद्य दीवार बनाने के आदेश को अपनी मंजूरी दे दी है.
इस आदेश के बाद दोनों देशों के बीच दीवार को लेकर तनावपूर्ण हालात बनते नज़र आ रहे हैं.
हालांकि मेक्सिको के राष्ट्रपति एऩरिक पेना निएटो ने कहा है कि उन्हें इस तरह की घेराबंदी पसंद नहीं है और उनका देश दीवार में विश्वास नहीं करता.
निएटो ने 31 जनवरी को अमरीकी राष्ट्रपति से होने वाली उनकी बैठक को रद्द या स्थगित करने के बारे में कुछ नहीं कहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप का मानना है कि इस तरह की नाकाबंदी से अमरीका में अवैध अप्रवासियों और नशीली दवाओं के तस्करों को आने से रोका जा सकेगा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने एबीसी न्यूज़ टीवी चैनल से हुई एक बातचीत में यह भी कहा है कि दीवार बनाने में जो भी ख़र्च आएगा, उसे मेक्सिको को सौ फ़ीसदी लौटाना होगा.

इमेज स्रोत, Reuters
ट्रंप इस दीवार की बात चुनाव अभियान के दौर से ही करते आए हैं. इसे लेकर उनकी पड़ोसी देश मेक्सिको से ठन भी गई थी.












