ट्रंप के आते ही इसराइल ने दिखाई हरी झंडी

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल समर्थक अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के कार्यभार संभालते ही इसराइल ने कब्ज़े वाले पूर्वी यरुशलम में सैकड़ों नए घर बनाने को मंज़ूरी दे दी है.
यरुशलम के डिप्टी मेयर मीयर तुर्गमन ने समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, ''आख़िरकार अब हम बना सकते हैं.''
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इस आशय को प्रस्ताव को कथित रूप से इसलिए कुछ समय के लिए टाल दिया था क्योंकि बराक ओबामा के राष्ट्रपति रहते अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इसराइली बस्तियों के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित होने दिया था.

इमेज स्रोत, AFP
पूर्वी यरुशलम में इस तरह के निर्माण कार्य को अंतरराष्ट्रीय क़ानून के मुताबिक अवैध माना जाता है लेकिन इसराइल इसे नहीं मानता.
रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत की संभावना व्यक्त करते हुए कहा था, ''हमारे बीच कई मुद्दे हैं जिनमें इसराइल-फ़लस्तीनी मुद्दा, सीरिया में हालात और ईरान का ख़तरा भी शामिल है.''
दोनों नेताओं के बीत विचार-विमर्श हुआ है. व्हाइट हाउस का कहना है कि अमरीकी दूतावास यरुशलम स्थानांतरित करने के बारे में शुरुआती चर्चा हुई है. फ़लस्तीनियों ने इसका विरोध किया है.












