आपने बर्फ में जमी हुई लोमड़ी देखी है?

जमी हुई लोमड़ी

इमेज स्रोत, AFP

जर्मनी में एक शिकारी ने बर्फ में जमी हुई एक लोमड़ी को प्रदर्शनी के लिए रखा है.

जर्मन नागरिक फ्रैंज स्टेहल चाहते हैं कि लोग यूरोप के विभिन्न देशों से गुजरने वाली डेन्यूब नदी के खतरों से अवगत हों.

माना जा रहा है कि ये लोमड़ी नदी में गिर गई थी और बेहद ठंड की वजह से तुरंत जम गई.

फ्रैंज स्टेहल ने फ्रीज हो गई लोमड़ी को अपने परिवार के होटल के बाहर प्रदर्शन के लिए रखा है.

फ्रैंज का कहना है कि उन्होंने हिरण समेत कई दूसरे जानवरों जमा हुआ देखा है.

जमी हुई चिड़िया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इस पक्षी को एक मछुआरे ने मकदूनिया की दोरजन झील में जमा हुआ पाया था.
बर्फ, जमा हुआ पक्षी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार एजेंसी का कहना है कि यूरोप की शीत लहर में प्रवासी लोगों के साथ-साथ प्रवासी पक्षी भी मर रहे हैं.

यूरोप खराब मौसम और भीषण सर्दी का गवाह रहा है.

वीडियो कैप्शन, ठंड से बेहाल प्रवासी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)