श्रीनगर से इस्तांबुल तक बर्फ़ ही बर्फ़

इस्तांबुल में बर्फ़बारी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इस्तांबुल में बर्फ़ से ढकी सड़क से गुज़रता एक बच्चा.

पूर्वी यूरोप में ठंड से कई लोगों की मौत हो गई है. महाद्वीप के कई हिस्सों में भारी बर्फ़बारी हुई है और आर्कटिक जैसे हालात बन गए हैं.

वीडियो कैप्शन, भारत के श्रीनगर और मनाली में बर्फ़बारी के बाद मौसम ख़ुशनुमा हो गया है.

पोलैंड में गुरुवार के बाद से दस लोगों की मौत हो गई है. अनुमान है कि आज यहां तापमान -14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा.

पोलैंड में बर्फबारी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, पोलैंड में अब तक दस लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. ये तस्वीर देश के दक्षिणी इलाक़े से है.

प्रशासन ने लोगों से कहा है कि जहां भी उन्हें बेघर लोग दिखाई दें उनके बारे में जानकारी दी जाए.

बुल्गारिया में तुर्की की सीमा के नज़दीक दो इराक़ी प्रवासी ठंड से मृत पाए गए. उनके शरीर जमे हुए थे.

कुत्तो की दौड़

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ग्रीनलैंड में इंटरनेशनल डॉग स्लेज रेस के दौरान दौड़ते कुत्ते.

रोमानिया और तुर्की में भारी बर्फ़बारी के बाद यातायात की समस्याएं आ रही हैं.

बर्फ़ से ढका इस्तांबुल

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इस्तांबुल में बर्फ़बारी का नज़ारा.

वहीं भारत के श्रीनगर और मनाली में बर्फ़बारी के बाद मौसम ख़ुशनुमा हो गया है.

कश्मीर में स्नोफ़ॉल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित कश्मीर में मौसम की पहली बर्फ़बारी ने माहौल ख़ुशुनमा कर दिया है लेकिन घाटी को पर्यटकों का इंतज़ार है.
श्रीनगर में भारती पर्यटक

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, श्रीनगर के बर्फ़बारी का आनंद लेते पर्यटक.