ठंड से जम गया यूरोप

भारत से लेकर यूरोप तक हर जगह ठंड इस मौसम में बर्फ़बारी हो रही है.

रोमानिया में बर्फ़बारी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, भारत से लेकर यूरोप तक हर जगह ठंड की मार पड़ रही है. यह तस्वीर रोमानिया की है जहां भारी बर्फ़बारी की वजह से रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुए है.
ग्रीस में बर्फ़बारी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर ग्रीस की बर्फ़बारी की है. यह उत्तरी ग्रीस में मौजूद सेंटर ऑफ़ थेसालोनिकी के पास मौजूद स्टैच्यू की तस्वीर है.
कश्मीर में बर्फ़बारी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कश्मीर के फक़ीर गुजरी में हुई बर्फ़बारी. बर्फ़ से लदी सड़क पर लोग चलने को मजबूर है.
ग्रीस में बर्फ़बारी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, यह उत्तरी ग्रीस में मौजूद सेंटर ऑफ़ थेसालोनिकी के पास स्थित व्हाइट टावर का नज़ारा है.
बोस्निया में बर्फ़बारी

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर बोस्निया की है जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यूरोप के कई हिस्सों में तापमान बहुत नीचे चला गया है.
एथेंस में बर्फ़बारी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ग्रीस के एथेंस में बर्फ़बारी के दौरान यह शख़्स अपनी सेल्फी ले रहा है.
यूरोप में ठंड

इमेज स्रोत, AFP/Getty

इमेज कैप्शन, यूरोप में भारी ठंड की वजह से 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ये तस्वीर है ग्रीस की.