पेट्रोल: कहां सबसे सस्ता और कहां सबसे महंगा

इमेज स्रोत, Press Association
भारत में इस वक़्त पेट्रोल की क़ीमत लगभग 70 रुपए प्रति लीटर है. लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल इससे भी ज़्यादा महंगा है.
तो वहीं ऐसे भी कई देश हैं जहां पेट्रोल की क़ीमत इससे बहुत कम है.
दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां एक लीटर पेट्रोल एक रुपए से भी कम क़ीमत में मिल जाता है.
हर देश में पेट्रोल की क़ीमतें विभिन्न प्रकार के टैक्स और वहां मिलने वाली सब्सिडी के आधार पर तय होती हैं. इसके अलावा कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय क़ीमतों का भी दामों पर सीधा असर पड़ता है.
एक नज़र दुनिया के पांच ऐसे देशों पर जहां पेट्रोल सबसे सस्ता है.
1. वेनेज़ुएला (0.01 डॉलर या 68 पैसे प्रति लीटर)
2. सऊदी अरब (0.24 डॉलर या 16.32 रुपए प्रति लीटर)
3. तुर्कमेनिस्तान (0.29 डॉलर या 19.72 रुपए प्रति लीटर)
4. अल्जीरिया (0.32 डॉलर या 21.76 रुपए प्रति लीटर)
5. मिस्र (0.35 डॉलर या 23.80 रुपए प्रति लीटर)

पांच ऐसे देश जहां पेट्रोल सबसे ज़्यादा महंगा है.
1. हांगकांग (1.93 डॉलर या 131 रुपए प्रति लीटर)
2. नॉर्वे (1.86 डॉलर या 126 रुपए प्रति लीटर)
3. आइसलैंड (1.75 डॉलर या 119 रुपए प्रति लीटर)
4. ग्रीस (1.65 डॉलर या 112 रुपए प्रति लीटर)
5. डेनमार्क (1.63 डॉलर या 111 रुपए प्रति लीटर)
(सौजन्य: Globalpetrolprices.com 2017)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












