दामाद की सलाह पर अमरीका को चलाएंगे ट्रंप

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप नए प्रशासन में अपने दामाद जैरेड कुशनर को व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त करेंगे.

35 साल के कुशनर की शादी ट्रंप की बेटी इवांका से हुई है और उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए धन इकट्ठा करने की रणनीति बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

ट्रंप की बेटी इवांका के साथ जैरेड कुश्नर

इमेज स्रोत, Reuters

माना जा रहा है कि उनकी भूमिका घरेलू और विदेश नीति से जुड़ी हुई होगी जिनमें मध्य पूर्व में व्यवसाय संबंधी सौदे भी शामिल होंगे. इस नियुक्ति के लिए सीनेट की मंज़ूरी की ज़रूरत नहीं होगी.

जैरेड कुशनर

इमेज स्रोत, Reuters

हालांकि जानकारों ने सवाल उठाया है कि यह नियुक्ति क्या देश के एंटी-नेपोटिज़्म लॉ यानी भाई-भतीजावाद क़ानून का उल्लघंन नहीं होगा? इस क़ानून के अंतर्गत कोई भी सरकारी अधिकारी अपने रिश्तेदारों की नियुक्ति सरकारी पद पर नहीं कर सकता है, चाहे वो देश में हो या विदेश में.

ट्रंप परिवार

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कुशनर कोई तनख़्वाह नहीं लेंगे और अपने व्यवसायिक हितों से दूर होने के लिए कदम उठाएंगे.

अपने ससुर की तरह कुशनर भी एक रिएल एस्टेट डेवेलपर हैं. वो एक निवेशक भी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)