नाइट क्लब पर हमला, 39 की मौत

वीडियो कैप्शन, हमले के बाद सक्रिय हुईं आपात सेवाएं

इस्तांबुल के गर्वनर का कहना है कि शहर के एक नाइट-क्लब पर हुए हमले में कम से कम 39 लोग मारे गए हैं. इनमें कम के कम 16 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

तुर्की

इमेज स्रोत, EPA

गवर्नर के मुताबिक, मृतकों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. उन्होंने इस हमले को चरमपंथी हमला बताया है.

घायल

इमेज स्रोत, EPA

स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग डेढ़ बजे हुए इस हमले में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं. गवर्नर का कहना है कि इस हमले में एक हमलावर शामिल था.

इस्तांबुल

इमेज स्रोत, EPA

तुर्की की एक महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

सीएनए तुर्की के मुताबिक हमलावर सांता के कपड़ों में आया था. ख़बरों के मुताबिक, रेना नामक इस नाइट-क्लब में हमले के वक्त सैकड़ों लोग मौजूद थे.

तुर्की में हमला

इमेज स्रोत, AP

हाल के महीनों में हुए चरमपंथी हमलों के मद्देनज़र तुर्की हाई अलर्ट पर था जिसकी वजह से शहर में लगभग 17,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया था.

अंकारा में 13 मार्च 2016 को हुए हमले का फाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अंकारा में 13 मार्च 2016 को हुए हमले का फाइल फोटो

अधिकतर हालिया चरमपंथी हमले तथाकथित इस्लामिक स्टेट या कुर्द विद्रोहियों ने किए हैं.

रूसी राजदूत

इमेज स्रोत, AP

एक पखवाड़े पहले ही रूसी राजदूत आंद्रे कार्लोफ़ की तुर्की के ही एक पुलिस अधिकारी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मेवलुत मेर्त एडिन्टास

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोफ़ पर गोली चलाने वाले मेवलुत मेर्त एडिन्टास

इस घटना के बाद हमलावर पुलिस अधिकारी ने चिल्ला-चिल्लाकर कहा था कि उसने सीरियाई शहर एलेप्पो में रूस के शामिल होने का बदला लिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)