थाईलैंड के राजा पूमीपोन अदून्यदेत का निधन
थाईलैंड के राजा पूमीपोन अदून्यदेत का निधन हो गया है.
बीबीसी के बैंकाक संवाददाता जोनाथन हेड ने बताया है कि राजमहल ने राजा की मृत्यु की पुष्टि की है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जानकारी के अनुसार स्थानीय समय 3.52 मिनट पर किंग पूमीपोन का निधन हुआ.
वो दुनिया में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजा रहे.

इमेज स्रोत, AFP
किंग पूमीपोन पिछले कई वर्षों से बीमार थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में उनकी स्थिति और ख़राब हुई थी.
88 वर्षीय पूमीपोन 1946 से थाईलैंड के राजा थे और उन्हें ऐसी ताकत के रूप में देखा जाता था जो सभी थाई नागरिकों को साथ लेकर चल सके.

इमेज स्रोत, EPA
ऐसी आशंकाएं हैं कि उनकी मृत्यु के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो सकती है.
थाईलैंड पर इस समय सैन्य शासन है.
जब निधन की घोषणा हुई तो अस्पताल के बाहर शोक में लोग रो-चिल्ला रहे थे.

इमेज स्रोत, Reuters
थाईलैंड के प्रधामंत्री प्रायुत चैन-ओ-चा ने कहा कि 64 वर्षीय युवराज माहा वाजीरालॉंग्कोर्न अगले राजा बनेंगे.
ऐसी चिंता जताई जा रही है कि वह अपने पिता जितने प्रभावशाली नहीं होंगे, जिन्होंने 70 साल तक राज किया.
थाईलैंड के राजा पूमीपोन के निधन के बाद देश में एक साल तक शोक की अवधि रहेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












