BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अप्रैल, 2009 को 15:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाबरी पर लालू को मनमोहन का जवाब
असम में मनमोहन सिंह
असम में एक चुनावी सभा में मनमोहन सिंह के साथ असम के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेलमंत्री लालू यादव के इस आरोप को ग़लत बताया है कि बाबरी मस्जिद गिराने की घटना के लिए कांग्रेस को भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

मनमोहन सिंह ने असम के शहर गुवाहाटी में पत्रकारों के सामने इस बारे में स्थिति स्पष्ट की और कहा कि कांग्रेस की एकमात्र ग़लती ये थी कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री के सुप्रीम कोर्ट को दिए गए आश्वासन पर भरोसा कर लिया.

मनमोहन सिंह ने कहा,"कांग्रेस पर निश्चित रूप से इस बात के लिए आरोप लगाया जा सकता है कि उसने ये विश्वास किया कि कल्याण सिंह सुप्रीम कोर्ट को दिए गए आश्वासन का पालन करेंगे. लेकिन उन्होंने ये नहीं किया."

 कांग्रेस पर निश्चित रूप से इस बात के लिए आरोप लगाया जा सकता है कि उसने ये विश्वास किया कि कल्याण सिंह सुप्रीम कोर्ट को दिए गए आश्वासन का पालन करेंगे. लेकिन उन्होंने ये नहीं किया
मनमोहन सिंह

उन्होंने आगे कहा,"बाबरी मस्जिद को गिराए जाने की घटना में कांग्रेस की ये एकमात्र ग़लती थी."

मनमोहन सिंह ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बारे में कांग्रेस की भूमिका पर स्पष्टीकरण एक चुनावी सभा में जनता दल नेता लालू यादव की टिप्पणी के बाद दिया है.

लालू यादव ने शुक्रवार को बिहार के दरभंगा ज़िले में एक चुनावी सभा मे कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने के लिए कांग्रेस को भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए जो केंद्र में सत्तासीन थी.

अर्थव्यवस्था

मनमोहन सिंह ने गुवाहाटी में आशा जताई कि भारतीय अर्थव्वस्था फिर से पटरी पर लौट सकती है और भारत आठ से नौ प्रतिशत के विकास दर को प्राप्त कर सकता है.

 मुझे उम्मीद है कि विश्व अर्थव्यवस्था में सितंबर तक आंशिक सुधार आएगा और ऐसे में भारत फिर से आठ से नौ प्रतिशत का विकास दर हासिल कर सकेगा जैसा कि पिछले पाँच साल में होता रहा है
मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह ने कहा,"मुझे उम्मीद है कि विश्व अर्थव्यवस्था में सितंबर तक आंशिक सुधार आएगा और ऐसे में भारत फिर से आठ से नौ प्रतिशत का विकास दर हासिल कर सकेगा जैसा कि पिछले पाँच साल में होता रहा है".

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008-2009 में देश का विकास दर 7.1 प्रतिशत के निकट रहा है और वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी विकास दर 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहेगी.

उहोंने कहा कि अभी विश्व के सामने आया संकट महत्वपूर्ण विकसित देशों में वित्तीय व्यवस्था को ठीक से नहीं संभाल पाने के कारण खड़ा हुआ है.

मनमोहन सिंह ने बताया कि वैश्विक आर्थिक संकट से भारत के निर्यात और पूँजी के प्रवाह पर असर पड़ा है.

गुवाहाटी में डालेंगे वोट

असम दौरे पर मनमोहन सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वे इस बार चुनाव में वोट अवश्य डालेंगे और इसके लिए उनकी पत्नी और वे 23 अप्रैल को गुवाहाटी आएँगे.

मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा में सांसद हैं मगर 2004 के आम चुनाव और उसके दो वर्ष बाद विधानसभा चुनाव में वे मत नहीं डाल सके थे.

मनमोहन सिंह का नाम गुवाहाटी के दिसपुर क्षेत्र के मतदाताओं की सूची में दर्ज है.

वे असम से 1991 से लगातार चार बार राज्य सभा के सांसद रहे हैं.

चुनावः 2009चुनावः 2009
आम चुनाव पर विशेष सामग्री के लिए बीबीसी हिंदी की माइक्रोसाइट देखिए.
विभिन्न चरण: नक्शे में
नक्शे में देखें मतदान कब, कहाँ होगा और अहम राज्यों में स्थिति क्या है?
वोटिंग मशीनकहां और कब मतदान
किस लोकसभा क्षेत्र में कब मतदान होना है इसका लेखाजोखा यहां प्रस्तुत है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'प्रधानमंत्री पद के लिए मनमोहन काबिल'
13 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सोनिया के निशाने पर आए लालू
11 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009
'हमेशा ग़लत पक्ष में रहे हैं वामपंथी'
11 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
प्रधानमंत्री असम के चुनावी दौरे पर
06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>