|
बाबरी पर लालू को मनमोहन का जवाब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रेलमंत्री लालू यादव के इस आरोप को ग़लत बताया है कि बाबरी मस्जिद गिराने की घटना के लिए कांग्रेस को भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. मनमोहन सिंह ने असम के शहर गुवाहाटी में पत्रकारों के सामने इस बारे में स्थिति स्पष्ट की और कहा कि कांग्रेस की एकमात्र ग़लती ये थी कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री के सुप्रीम कोर्ट को दिए गए आश्वासन पर भरोसा कर लिया. मनमोहन सिंह ने कहा,"कांग्रेस पर निश्चित रूप से इस बात के लिए आरोप लगाया जा सकता है कि उसने ये विश्वास किया कि कल्याण सिंह सुप्रीम कोर्ट को दिए गए आश्वासन का पालन करेंगे. लेकिन उन्होंने ये नहीं किया." उन्होंने आगे कहा,"बाबरी मस्जिद को गिराए जाने की घटना में कांग्रेस की ये एकमात्र ग़लती थी." मनमोहन सिंह ने बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बारे में कांग्रेस की भूमिका पर स्पष्टीकरण एक चुनावी सभा में जनता दल नेता लालू यादव की टिप्पणी के बाद दिया है. लालू यादव ने शुक्रवार को बिहार के दरभंगा ज़िले में एक चुनावी सभा मे कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने के लिए कांग्रेस को भी ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए जो केंद्र में सत्तासीन थी. अर्थव्यवस्था मनमोहन सिंह ने गुवाहाटी में आशा जताई कि भारतीय अर्थव्वस्था फिर से पटरी पर लौट सकती है और भारत आठ से नौ प्रतिशत के विकास दर को प्राप्त कर सकता है. मनमोहन सिंह ने कहा,"मुझे उम्मीद है कि विश्व अर्थव्यवस्था में सितंबर तक आंशिक सुधार आएगा और ऐसे में भारत फिर से आठ से नौ प्रतिशत का विकास दर हासिल कर सकेगा जैसा कि पिछले पाँच साल में होता रहा है". प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008-2009 में देश का विकास दर 7.1 प्रतिशत के निकट रहा है और वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी विकास दर 6.5 से सात प्रतिशत के बीच रहेगी. उहोंने कहा कि अभी विश्व के सामने आया संकट महत्वपूर्ण विकसित देशों में वित्तीय व्यवस्था को ठीक से नहीं संभाल पाने के कारण खड़ा हुआ है. मनमोहन सिंह ने बताया कि वैश्विक आर्थिक संकट से भारत के निर्यात और पूँजी के प्रवाह पर असर पड़ा है. गुवाहाटी में डालेंगे वोट असम दौरे पर मनमोहन सिंह ने पत्रकारों से कहा कि वे इस बार चुनाव में वोट अवश्य डालेंगे और इसके लिए उनकी पत्नी और वे 23 अप्रैल को गुवाहाटी आएँगे. मनमोहन सिंह असम से राज्यसभा में सांसद हैं मगर 2004 के आम चुनाव और उसके दो वर्ष बाद विधानसभा चुनाव में वे मत नहीं डाल सके थे. मनमोहन सिंह का नाम गुवाहाटी के दिसपुर क्षेत्र के मतदाताओं की सूची में दर्ज है. वे असम से 1991 से लगातार चार बार राज्य सभा के सांसद रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें लालू यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा18 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'प्रधानमंत्री पद के लिए मनमोहन काबिल'13 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस सोनिया के निशाने पर आए लालू11 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 'हमेशा ग़लत पक्ष में रहे हैं वामपंथी'11 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'प्रधानमंत्री बनने लायक़ नहीं आडवाणी'10 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री असम के चुनावी दौरे पर 06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||