|
'प्रधानमंत्री पद के लिए मनमोहन काबिल' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि अपनी ईमानदारी और अनुभव के कारण भारत में प्रधानमंत्री पद के लिए मनमोहन सिंह सबसे काबिल नेता हैं. सोनिया गांधी ने अरूणाचल प्रदेश में एक चुनावी रैली में कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने देश के विकास के लिए कई अहम क़दम उठाए हैं. पीटीआई के मुताबिक सोनिया ने रैली में कहा, "भारत निर्माण जैसी कई केंद्रीय योजनाओं को लागू किया गया ताकि रोज़गार के अवसर पैदा हों. देश में ख़ुशहाली का माहौल है." वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्षी नेता निजी स्वार्थ के अलावा कुछ नहीं जानते. चुनावी सरगर्मी सोनिया का कहना था कि अरूणाचल प्रदेश के लिए जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के दिलों में ख़ास जगह थी. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की सरकारों ने अरूणाचल प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेश और प्रदेश का दर्जा दिया था. नाइशी जनजाती का पारंपरिक परिधान पहने सोनिया ने इटानगर में कहा, "इस पूर्वोत्तर राज्य में जहाँ सबसे पहले सूर्योदय होता है, बिजली की कमी के कारण इसे अंधकार में नहीं रहना चाहिए." सोनिया ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 23000 मेगावट क्षमता के हाइड्रो प्रोजक्ट को मंज़ूरी दी है. सोनिया ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार के शासनकाल के दौरान अरूणाचल प्रदेश को कोई फ़ायदा नहीं मिला. वहीं कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने भी केरल में चुनावी अभियान के दौरान भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कंधार अपहरण मामले में आडवाणी की भूमिका पर सवाल उठाए. उधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि कंधार कांड से पहले उनसे किसी तरह के मशवरे की बात झूठी है. | इससे जुड़ी ख़बरें उम्मीदवार की हत्या से जौनपुर में तनाव13 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी मामले पर सुनवाई टली13 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस जयललिता से बातचीत जारी: आडवाणी13 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'कृषि और रोज़गार को प्राथमिकता देंगे'11 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||