BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अप्रैल, 2009 को 04:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उम्मीदवार की हत्या से जौनपुर में तनाव


उत्तर प्रदेश में जौनपुर सीट से उम्मीदवार बहादुर सोनकर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

बहादुर सोनकर के पोस्ट मॉर्टम से पता लगा है कि उन्हें मारने के बाद लटका दिया गया था.

भारी सुरक्षा के बीच गोमती नदी के किनारे राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पीड़ित परिवार के एक प्रार्थना पत्र के आधार पर हत्या का मुक़दमा दर्ज किया गया है.

पीड़ित परिवार ने एक लिखित प्रार्थना पत्र में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एवँ विधायक धनंजय सिंह और कुछ पुलिसकर्मियों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है.

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दोहरे ने बताया कि अब पुलिस इस मामले में जल्दी जाँच पड़ताल करेगी.

बनारस से 50 किलोमीटर दूर जौनपुर में सोनकर के घर के पास ही एक पेड़ पर उनका शव लटका मिला था.

डॉक्टरों के अनुसार मृत प्रत्याशी के सिर पर चोट का निशान मिला है जिससे स्पष्ट होता है कि उन्हें मारकर फिर लटकाया गया था.

इस घटना से इलाक़े में तनाव है और लोग सदमे में हैं. पहले लोग पुलिस को शव उतारने नहीं दे रहे थे.

डॉक्टरों ने जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक को पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट भेज दी है. साथ ही डॉक्टरों ने पोस्ट मॉर्टम की एक कॉपी इंडियन जस्टिस पार्टी के प्रमुख उदित राज को भी सौंपी है.

बहादुर सोनकर इंडियन जस्टिस पार्टी के ही उम्मीदवार थे.

स्थानीय तनाव

पोस्टमॉर्टम घर के बाहर काफ़ी भीड़ जमा थी और इंडियन जस्टिस पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शव को ले जाना चाह रहे थे.

मगर प्रशासन ने शव देने से इनकार कर दिया.

सोनकर का शव पेड़ से लटका मिला

इससे पहले जब मैं पोस्टमॉर्टम घर के बाहर पहुँचा तो सोनकर के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है.

जब मैं सोनकर के परिजनों से बात कर ही रहा था कि पुलिसवाले वहाँ पहुँच गए और उन्होंने मुझसे भी बदतमीजी की.

दूसरी ओर इंडियन जस्टिस पार्टी के प्रमुख उदित राज ने कहा कि प्रशासन को पहले ही सूचना दे गई थी कि सोनकर की जान को ख़तरा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि ये हत्या प्रशासन की मिलीभगत से हुई है. उन्होंने इसे राजनीतिक हत्या करार दिया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को तुरंत बर्ख़ास्त कर देना चाहिए.

उदित राज ने बहादुर सोनकर की हत्या की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की. 35 वर्षीय बहादुर सोनकर इंडियन जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार थे.

इंडियन जस्टिस पार्टी का नेतृत्व दलित नेता उदित राज करते हैं. बहादुर सोनकर के परिजनों का आरोप है कि जौनपुर से सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार धनजंय सिंह हत्या की साज़िश में शामिल हैं.

धनंजय सिंह माफ़िया समझे जाते हैं और बसपा ने इस बार लोकसभा चुनाव में कई आपराधिक छवि वाले लोगों को टिकट दिया है.

मामला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय मायावती ने माफ़िया राज ख़त्म करने का वादा किया था और चुनाव में जीत की एक अहम वजह उनका ये वादा माना जाता है.

स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि बहादुर सोनकर ने अधिकारियों को ये सूचना दे दी थी कि उनकी जान को ख़तरा है और उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए.

बहादुर सोनकर ने आरोप लगाया था कि एक स्थानीय पुलिस अधिकारी बसपा उम्मीदवार के कहने पर उन पर दबाव डाल रहा है कि वे अपनी उम्मीदवारी वापस ले लें.

जौनपुर से मौजूदा सांसद और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार पारस नाथ यादव मौक़े पर पहुँचे और हत्या की निंदा की. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया.

ज़िला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार दोहरे ने बताया है कि सोनकर के परिजनों ने हत्या के लिए अपहरण की रिपोर्ट दी थी. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया था.

लेकिन ऐसा लगता है कि शव मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
आयोग ने यूपी के प्रमुख सचिव को हटाया
07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
भाजपा चुप नहीं बैठेगी: राजनाथ सिंह
06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
आत्महत्या बनी सरकार की परेशानी
05 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'सत्ता की चाबी अपने हाथ में रखूंगी'
20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
बसपा-भाजपा रिश्ते पर 'अमरवाणी'
15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
आदमखोर बाघ को मारने का दावा
07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>