BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 अप्रैल, 2009 को 04:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आत्महत्या बनी सरकार की परेशानी

मायावती
मुख्यमंत्री मायावती पर जन्मदिन के लिए जबरन अधिकारियों से वसूली के आरोप भी लगे हैं
देश भर में चुनावी गहमागहमी के बीच उत्तर प्रदेश में एक सरकारी अधिकारी का कथित धन वसूली से तंग आकर आत्महत्या करना मायावती सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी फज़ीहत बचाने के लिए शनिवार की रात कई आला अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है लेकिन विपक्षी दल इससे संतुष्ट नही हैं.

राज्य सरकार के अधीन सहकारी संस्था पीसीएफ में सहायक प्रबंधक सैय्यद गयास अहमद ने शनिवार को इलाहाबाद में अपने घर पर पंखे से लटक कर आत्मह्त्या कर ली थी.

पुलिस ने जांच के दौरान हाथ से लिखा एक पर्चा बरामद किया जिसमें लिखा है कि '' मुख्यालय से फोन आता है, पैसे की व्यवस्था करो. कहाँ से इससे उन्हें मतलब नही है.''

इसमें आगे लिखा है, '' सितम्बर से लेकर अब तक एमडी, एएमडी और जीएम (प्रशासन) ले चुके हैं, जिसमे कुछ पैसा तो स्टाफ से चन्दा लेकर दिया था. बारह हजार तनख्वाह से हर माह लगभग पांच हजार चला जाता है. मुख्यालय की डिमांड पूरी न करने पर सीआर ख़राब करने तथा सस्पेंड करने की धमकी दी जाती है.''

वैसे तो पीसीएफ एक सहकारी संस्था है और उसका मैनज़मेंट बोर्ड निर्वाचित होता है लेकिन मायावती सरकार ने बोर्ड को भंग कर अफसर तैनात कर दिए थे. यह महज संयोग नहीं कि पीसीएफ के दोनों आला अफसर दलित हैं और मुख्यमंत्री के करीबी माने जाते है.

विभागीय सहकारिता मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या बसपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र भी.

इसलिए विपक्षी समाजवादी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर सीधे सरकार पर निशाना साधा.

प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि बसपा सरकार में अधिकारियों से ज़बरदस्त वसूली की जा रही है.

मुख्यमंत्री मायवती ने शनिवार की शाम चुनावी दौरे से लौटते ही अफसरों को बुलाया और रात करीब बारह बजे पत्रकारों को बताया गया कि पीसीएफ के एमडी, एडीशनल एमडी और जी एम (प्रशासन) को सस्पेंड कर मामले की जांच इलाहाबाद के कमिश्नर को दे दी गई है.

विपक्ष इस कार्रवाई से संतुष्ट नही है. वो इस काण्ड की तुलना औरैया के इंजीनियर हत्याकांड से कर रहा है.सपा नेता शिवपाल यादव का कहना है कि एक ईमानदार युवा अफसर की जान कैसे वापस आ सकती है.

शिवपाल यादव का आरोप है कि आला अफसरों की तैनाती में मोटी रकम ली जाती इसलिए वो नीचे से बेधड़क वसूली करते हैं.

मुख्यमंत्री मायावती पर जन्म दिन के अवसर पर जबरन चन्दा वसूली का आरोप लगा है . मायावती ने इन आरोपों को ख़ारिज़ किया है लेकिन उनके इनकार पर लोगों ने यकीन नही किया.

अब चुनाव प्रचार में भी मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों पर जबरन वसूली के गंभीर आरोप लग रहे हैं. इसी कारण मायावती ने अफसरों को फ़टाफ़ट सस्पेंड कर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
यौन शोषण मामला: बसपा नेता गिरफ़्तार
01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
थू-थू दिवस, धिक्कार दिवस...
15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>