|
'विपक्ष को शुक्रिया, चंदा दोगुना हुआ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने अपने जन्मदिन पर शुरु हुए विवाद और विपक्षी दलों के विरोध को 'नाटक' बताते हुए कहा है कि इस बार उन्हें दोगुना चंदा मिला है. अपना 53 वाँ जन्मदिन मना रहीं मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में पत्रकारों से कहा, "मैं इसे आर्थिक सहयोग दिवस के रुप में मनाती हूँ. लेकिन विपक्ष ने ओरैया की घटना को चंदा वसूली से जोड़ कर मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की है." उनका कहना था, "भला हो विपक्षी दलों की नाटकबाज़ी का जिसके कारण बहुजन समाज पार्टी को नुकसान के बज़ाए भारी आर्थिक फ़ायदा हुआ है और इस बार चंदे में मिली रकम दोगुनी हो गई है." बसपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की मज़बूत स्थिति को देखते हुए विपक्ष ने साज़िश के तहत इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकांड को चंदा वसूली से जोड़ा है. इस हत्याकांड में बसपा विधायक शेखर तिवारी मुख्य अभियुक्त हैं. विपक्ष पर आरोप ग़ौरतलब है कि मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी मायावती के जन्मदिन को थू-थू दिवस के रुप में मना रही है. वहीं कांग्रेस इसे 'ललकार दिवस', लोक जनशक्ति पार्टी 'ख़ूनी दिवस' और आरपीआई 'शोषित दिवस' के रुप में मना रही है. मायावती ने कहा कि विपक्षी दलों के रवैए के विरोध से उनकी पार्टी धिक्कार दिवस मना रही है और हर विधानसभा क्षेत्र में धिक्कार रैली निकाली जा रही है. उनका कहना था कि अगर वे चाहतीं तो बसपा कार्यकर्ता एक राष्ट्रीय दल की नेता का जन्म दिन ग़ुलामी दिवस, उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख विपक्षी दल के नेता का जन्म दिन दलाल दिवस और एक अन्य प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं के जन्म दिन धोखाधड़ी दिवस के रुप में मना सकते थे. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि वे बसपा कार्यकर्ताओं को 'तुच्छ राजनीति' करने की इजाज़त नहीं देंगी. इंजीनियर हत्याकांड पर उनका कहना था, "इस मामले में सभी अपराधियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई की गई है. पीड़ित परिवार के लोग ख़ुद मुझसे मिले हैं और उन्होंने सीबीआई जाँच की ज़रूरत की बात नहीं कही है." | इससे जुड़ी ख़बरें थू-थू दिवस, धिक्कार दिवस...15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंजीनियर हत्याकांड में आरोप पत्र दाख़िल 03 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस यौन शोषण मामला: बसपा नेता गिरफ़्तार01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस इंजीनियर हत्या में पुलिसकर्मी गिरफ़्तार30 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मायावती का सीबीआई जाँच से इनकार'25 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मायाजाल' में फंसा आईएएस अधिकारी23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||