BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 दिसंबर, 2008 को 10:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मायावती का सीबीआई जाँच से इनकार'

मायावती
मायावती ने कहा है कि सीबीआई जाँच की ज़रूरत नहीं है
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य के एक इंजीनियर की हत्या की जाँच केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने से इनकार कर दिया है.

मुख्यमंत्री मे कहा कि इस मामले में अभियुक्त बनाए गए विधायक को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है और पुलिस अपना काम कर रही है इसलिए सीबीआई जाँच की ज़रूरत नहीं है.

उधर गुरुवार शाम तक औरेया ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इकराम अली का तबादला भी कर दिया गया है.

इसी सप्ताह राज्य के ओरैया ज़िले में लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर मनोज गुप्ता की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में इलाक़े के विधायक शेखर तिवारी को भी अभियुक्त बनाया गया है. शेखर तिवारी राज्य में सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक हैं. बुधवार शाम पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार भी कर लिया था.

पुलिस ने गुरुवार को उन्हें औरैया के मुख्य न्यायिक मज़िस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्हें इटावा की जेल में ले जाया गया है.

विरोध और बंद

इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता की सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक शेखर तिवारी द्वारा औरैया में पीट-पीटकर कथित हत्या के विरोध में गुरुवार को पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हुए.

बाजार बंदी के अलावा कई जगह सड़क और रेल यातायात भी रोका गया.

मृत इंजीनियर मनोज कुमार गुप्ता का गुरुवार को उनके गृह नगर लखीमपुर खीरी में अन्तिम संस्कार कर गिया गया. पीड़ित पारिवार में इंजीनियर की माँ और बहन ने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है.

मायावती का जन्मदिन
मायावती के जन्मदिन की चर्चा इस दिन उन्हें मिलने वाले पैसे और तोहफों के लिए होती है

विपक्ष ने भी इंजिनियर की हत्या में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के आरोप लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग का समार्थन किया है.

लेकिन मुख्यमंत्री मायावती ने पीड़ित परिवार की सीबीआई जांच की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि विधायक समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है इसलिए इसकी कोई जरूरत ही नहीं है.

मायावती का इनकार

मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया की विपक्ष इस मामले को उनके जन्म दिन सामारोह पर होने वाले धन संग्रह से जोड़ कर जानबूझकर दुष्प्रचार कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने स्वयं माना की उनके जन्मदिन पर हर साल आर्थिक सहयोग दिवस मनाया जाता है. उन्होंने यह भी माना कि ह्त्या के आरोपी विधायक शेखर तिवारी का आपराधिक इतिहास रहा है और सुधारने का वादा करने पर ही उन्हें विधायक का टिकट दिया गया था.

मायावती ने सफाई दी कि उनके जन्मदिन के लिए इस साल विधायकों और सांसदों को कोई लक्ष्य नहीं दिया गया है, केवल कार्यकर्ता ही धन संग्रह करेंगे और वह भी जोर जबरदस्ती के बिना.

विपक्ष के धन उगाही के आरोपों से भड़की सुश्री मायावती ने कहा कि इस साल उनके जन्मदिन 15 जनवरी पर पूरे प्रदेश में विपक्ष के ख़िलाफ़ धिक्कार दिवस मनाया जाएगा.

सुश्री मायावती ने बार-बार जोर दिया कि इन्जीनियर कि ह्त्या कि घटना विभागीय मामला है और इसे उनके जन्मदिन से न जोड़ा जाए.

लेकिन जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछने शुरू किए तो वे पत्रकारों पर गुस्से से तमतमा गईं.

एक पत्रकार ने कहा कि जांच पूरी हुए बिना वह कैसे आरोपों को ग़लत बता सकती हैं. एक और पत्रकार ने बताया कि विवादास्पद विधायक शेखर तिवारी उनके जन्मदिन के नाम पर ठेकेदारों से दो-दो लाख रुपये मांग रहा था और लोगों को थाने लाकर जबरन वसूली की जा रही थी.

इन सवालों से मायावती इतना भड़क गईं की उन्होंने पत्रकारों से ही माफ़ी मांगने की मांग कर डाली.

विपक्ष के हमले

चन्दावसूली के लिए क्रूर तरीकों से इंजीनियर की हत्या के मामले ने विपक्षी दलों को मायावती के ख़िलाफ़ जबरदस्त हथियार दे दिया है.

मायावती
इस घटना के बाद देशभर में उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी हुई है

भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मायावती पर उत्तर प्रदेश में गुंडा राज चलाने के आरोप लगाए हैं.

मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करके माया सरकार का इस्तीफा माँगा. कई जगह बसें फूंकी और रेल रोकी. बाजार बंद करा रहे विपक्षी कार्यकर्ताओं पर कई जगह पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

समाजवादी पार्टी कार्यकार्ताओं ने राजधानी लखनऊ में शिवपाल सिंह और अखिलेश यादव के नेतृत्व में राजभवन के गेट पर धरना दिया.

पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा 'अन्य लोग जन्म दिन पर फूल मांगते हैं, मायावती अपने जन्म दिन पर खून मांग रही हैं.'

सबसे जबरदस्त विरोध प्रदर्शन औरैया में हुए जहाँ आम जनता सड़कों पर उतर आई. पुलिस और तहसील दफ्तर में आग लगा दी. भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस आंसू गैस, लाठी चार्ज और फायरिंग की.

हत्याकांड के विरोध में सरकारी इंजीनियर हड़ताल पर हैं. इंजीनियर संगठन भी सीबीआई जांच और अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

इंजीनियर की हत्या

आरोप है कि मंगलवार रात विधायक और उनके कुछ साथी औरैया में गैस अथॉरिटी की आशियाना कॉलोनी स्थित उनके घर गए.

इन लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर इंजीनियर की पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया और इंजीनियर को मारा-पीटा. उन्हें बिजली के झटके भी दिए गए.

विधायक और उनके समर्थकों ने अधमरी हालत में इंजीनियर को गाड़ी पर लाद कर पुलिस थाने पहुँचा दिया.

पुलिस जब इंजीनियर को अस्पताल ले गई तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

उमाकांतबसपा सांसद गिरफ़्तार...
उत्तर प्रदेश में बसपा सांसद उमाकांत यादव मुख्यमंत्री के घर से हुए गरिफ़्तार.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंजीनियर की हत्या, विधायक गिरफ़्तार
24 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
ट्रेन में पिटाई, यूपी के मज़दूर की मौत
29 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मायाजाल' में फंसा आईएएस अधिकारी
23 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुसलमानों को रिझाने में जुटे दल
15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मायावती का सोनिया पर जवाबी हमला
15 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सोनिया और मायावती आमने सामने
14 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मायावती ने प्रमुख सचिवों को हटाया
02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>