BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 सितंबर, 2008 को 19:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मायावती ने प्रमुख सचिवों को हटाया

मायावती
मायावती ने अचानक अपने सचिवालय में बड़ा फेरबदल किया है
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार देर रात अपने सचिवालय में एक बड़ा फेरबदल करते हुए अपने दो प्रमुख सचिवों शैलेश कृष्ण और वीएन गर्ग को हटा दिया है. दोनों वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं.

शैलेश कृष्ण कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह के बहुत क़रीबी थे और मुख्यमंत्री सचिवालय में सबसे ताक़तवर माने जाते थे.

उन्हें अभी कोई नया पद नही दिया गया. शैलेश कृष्ण इससे पहले मुलायम सिंह यादव के भी सचिव रह चुके हैं.

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि शैलेश कृष्ण को इसलिए हटाया गया क्योंकि वो बाढ़ राहत कार्यों के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था नही कर पाए जबकि वो नागरिक उड्डयन विभाग के प्रभारी थे.

जानकार लोगों के अनुसार असली कहानी दूसरी है. दरअसल मुख्यमंत्री मायावती सोमवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई दौरे पर गईं थीं, उस समय उनको ले जा रहा हेलिकॉप्टर ख़राब हो गया था.

ये हेलीकॉप्टर हाल ही में अमरीका से ख़रीदा गया था और इसे ख़रीदने के लिए जो अफ़सर अमरीका गए थे, उनमें शैलेश कृष्ण शामिल थे.

लेकिन ये कारण लोगों की समझ में नहीं आ रहा क्योंकि जहाँ तक हेलिकॉप्टर की बात है तो इसकी जवाबदेही स्वयं कैबिनेट सचिव शशांक शेखर की होती चूंकि वो ख़ुद एक पायलट हैं और स्वयं दौरे में भी साथ थे.

तबादले की वजह

चर्चाएँ हैं कि मंगलवार रात हुए तबादले मुख्यमंत्री के पंचम तल स्थित कार्यालय में एक अरसे से चल रही गुटबाजी का नतीजा हैं.

वीएन गर्ग को हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव बनाया गया था, अब उनकी जगह जेएन चैंबर को लाया गया है.

जेएन चैंबर को इससे पहले प्रमुख सचिव गृह के पद से हटाया गया था, पर अब उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में लाकर ऊर्जा विभाग भी दे दिया गया है जो पहले वीएन गर्ग के पास था.

अनुमान है कि करछना ओर अन्य नए पॉवर हाउस के ठेके इसका कारण हो सकते हैं. गर्ग साफ़ सुथरी छवि वाले अफसर माने जाते हैं.

सचिवालय में एक अन्य प्रमुख तबादले में अनूप पाण्डेय को नियुक्ति सचिव के पद से हटाकर सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया है.

अनूप पाण्डेय का प्रभार गृह सचिव कुंवर फतह बहादुर को दिया गया है. फतह बहादुर को इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाकर गृह सचिव बनाया गया था.

इस फेरबदल में लाभान्वित दोनों अधिकारी फतह बहादुर और जेएन चैंबर दलित वर्ग से हैं और मुख्यमंत्री के क़रीबी माने जाते हैं.

एक सरकारी विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि बाढ़ राहत कार्य संतोषजनक न होने के कारण बस्ती के आयुक्त टीपी पाठक को निलंबित कर दिया गया है.

साथ ही लखीमपुर की जिला मजिस्ट्रेट पिंकी जोएल और संत कबीर नगर के जिला मजिस्ट्रेट आरएस दुबे का तबादला कर दिया गया है.

बाढ़ राहत में कथित उदासीनता के लिए विपक्ष ने मुख्यमंत्री मायावती की आलोचना की थी.

मायावतीफ़ोर्ब्स की राय
'मायावती ताक़तवर महिला के रुप में सोनिया गांधी के लिए एक चुनौती हैं.'
मयावती और मुलायम सिंह यादवउत्तर प्रदेश की राजनीति
विश्वास मत के बाद उत्तर प्रदेश में बनते बिगड़ते नए राजनीतिक समीकरण.
इससे जुड़ी ख़बरें
शक्तिशाली महिलाओं में मायावती भी
29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाकों को लेकर यूपी में राजनीति
27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
मायावती ने 'उत्तराधिकारी' को हटाया
19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश: बनते-बिगड़ते समीकरण
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>