|
मायावती ने प्रमुख सचिवों को हटाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार देर रात अपने सचिवालय में एक बड़ा फेरबदल करते हुए अपने दो प्रमुख सचिवों शैलेश कृष्ण और वीएन गर्ग को हटा दिया है. दोनों वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. शैलेश कृष्ण कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह के बहुत क़रीबी थे और मुख्यमंत्री सचिवालय में सबसे ताक़तवर माने जाते थे. उन्हें अभी कोई नया पद नही दिया गया. शैलेश कृष्ण इससे पहले मुलायम सिंह यादव के भी सचिव रह चुके हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि शैलेश कृष्ण को इसलिए हटाया गया क्योंकि वो बाढ़ राहत कार्यों के लिए हेलिकॉप्टर की व्यवस्था नही कर पाए जबकि वो नागरिक उड्डयन विभाग के प्रभारी थे. जानकार लोगों के अनुसार असली कहानी दूसरी है. दरअसल मुख्यमंत्री मायावती सोमवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई दौरे पर गईं थीं, उस समय उनको ले जा रहा हेलिकॉप्टर ख़राब हो गया था. ये हेलीकॉप्टर हाल ही में अमरीका से ख़रीदा गया था और इसे ख़रीदने के लिए जो अफ़सर अमरीका गए थे, उनमें शैलेश कृष्ण शामिल थे. लेकिन ये कारण लोगों की समझ में नहीं आ रहा क्योंकि जहाँ तक हेलिकॉप्टर की बात है तो इसकी जवाबदेही स्वयं कैबिनेट सचिव शशांक शेखर की होती चूंकि वो ख़ुद एक पायलट हैं और स्वयं दौरे में भी साथ थे. तबादले की वजह चर्चाएँ हैं कि मंगलवार रात हुए तबादले मुख्यमंत्री के पंचम तल स्थित कार्यालय में एक अरसे से चल रही गुटबाजी का नतीजा हैं. वीएन गर्ग को हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव बनाया गया था, अब उनकी जगह जेएन चैंबर को लाया गया है. जेएन चैंबर को इससे पहले प्रमुख सचिव गृह के पद से हटाया गया था, पर अब उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में लाकर ऊर्जा विभाग भी दे दिया गया है जो पहले वीएन गर्ग के पास था. अनुमान है कि करछना ओर अन्य नए पॉवर हाउस के ठेके इसका कारण हो सकते हैं. गर्ग साफ़ सुथरी छवि वाले अफसर माने जाते हैं. सचिवालय में एक अन्य प्रमुख तबादले में अनूप पाण्डेय को नियुक्ति सचिव के पद से हटाकर सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया है. अनूप पाण्डेय का प्रभार गृह सचिव कुंवर फतह बहादुर को दिया गया है. फतह बहादुर को इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाकर गृह सचिव बनाया गया था. इस फेरबदल में लाभान्वित दोनों अधिकारी फतह बहादुर और जेएन चैंबर दलित वर्ग से हैं और मुख्यमंत्री के क़रीबी माने जाते हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि बाढ़ राहत कार्य संतोषजनक न होने के कारण बस्ती के आयुक्त टीपी पाठक को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही लखीमपुर की जिला मजिस्ट्रेट पिंकी जोएल और संत कबीर नगर के जिला मजिस्ट्रेट आरएस दुबे का तबादला कर दिया गया है. बाढ़ राहत में कथित उदासीनता के लिए विपक्ष ने मुख्यमंत्री मायावती की आलोचना की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें शक्तिशाली महिलाओं में मायावती भी29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस धमाकों को लेकर यूपी में राजनीति27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मायावती ने 'उत्तराधिकारी' को हटाया19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुक़दमे पीएम बनने से रोकने की साज़िश'09 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस प्रतिमाओं पर बुल्डोज़र चलवाने की चेतावनी31 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस मायावती के ख़िलाफ़ कांग्रेस का अभियान29 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश: बनते-बिगड़ते समीकरण22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||