BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 अक्तूबर, 2008 को 08:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मायावती का सोनिया पर जवाबी हमला
मायावती (फ़ाइल फ़ोटो)
मायावती ने सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है.

मंगलवार को मायावती ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस समूचे प्रदेश का विकास नहीं चाहती, वो केवल रायबरेली का विकास चाहती है.

उनका कहना था कि रायबरेली में रेल कोच फ़ैक्ट्री के उदघाटन और रोज़गार देने का आश्वासन महज नाटक था. इससे केवल पाँच- छह हज़ार लोगों को रोज़गार मिलता.

लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में मायावती ने कहा कि कांग्रेस ग़रीबों के साथ राजनीति कर रही है.

 अगर हमें तुच्छ राजनीति करनी होती तो सोनिया गांधी की जेल जाने की इच्छा पूरी कर देते
मुख्यमंत्री मायावती

उनका कहना था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष को प्रदेश के विकास की इतनी ही चिंता है तो वो प्रदेश के पिछड़े इलाक़े बुंदेलखंड और पूर्वांचल में क्यों नहीं ये योजना लगातीं.

मुख्यमंत्री ने घोषणा कि रायबरेली के किसानों की ज़मीन लेने की आपत्तियों की जाँच की जाएगी.

रायबरेली में रैली

मायावती ने घोषणा की कि वो जल्द ही रायबरेली में एक रैली आयोजित करेंगी.

उनका कहना था कि अगर हमें तुच्छ राजनीति करनी होती तो सोनिया गांधी की जेल जाने की इच्छा पूरी कर देते.

 रायबरेली में रेल कोच फ़ैक्ट्री के उदघाटन रोज़गार देने का आश्वासन महज नाटक था. इससे केवल पाँच- छह हज़ार लोगों को रोज़गार मिलता
मुख्यमंत्री मायावती

उन्होंने कांग्रेस पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस उनके ऊपर तथ्यहीन आरोप लगा रही है कि हमारी सरकार विकास की अनदेखी कर रही है.

मायावती का कहना था कि यूपीए सरकार ने प्रदेश के साथ हर मामले में सौतेला व्यवहार किया है.

उनका कहना था कि उन्होंने प्रदेश के लिए 80 हज़ार करोड़ के पैकेज की मांग की थी जो आज तक पूरी नहीं हुई.

इसके अलावा कांग्रेस ने गंगा एक्सप्रेस, यमुना एक्सप्रेस और हिंडन एक्सप्रेस जैसी योजनाओं का विरोध किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह दोनों को एक साथ लपेटते हुए उन्होंने कहा कि एक रायबरेली को तो दूसरा सैफई को पूरा प्रदेश मानता है.

सोनिया के सवाल

ग़ौरतलब है कि मंगलवार को सोनिया गाँधी ने कहा था कि वे उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष करते हुए 'जेल जाने को तैयार हैं.'

सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने मायावती सरकार को विकास विरोधी ठहराया था

मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बात के संकेत दिए कि कांग्रेस मायावती सरकार के इस फ़ैसले और अन्य केंद्रीय परियोजनाओं में रुकावट पैदा करने के ख़िलाफ़ एक बड़ा आंदोलन शुरु करेगी.

उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार ने रेल कोच फ़ैक्ट्री के लिए ज़मीन का आवंटन रद्द कर दिया है और मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पहुँच गया है.

सोनिया गाँधी इस बात से काफ़ी क्षुब्ध थीं कि मायावती सरकार ने न केवल लालगंज में प्रस्तावित रेल कोच फ़ैक्ट्री की ज़मीन का आवंटन रद्द कर दिया बल्कि उन्हें उस जगह पर एक रैली की भी अनुमति नहीं दी थी.

सोनिया गांधी'जेल जाने को तैयार हूँ'
सोनिया ने कहा कि वे मायावती सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष के लिए तैयार हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ता (फ़ाइल फोटो)माया के ख़िलाफ़ मोर्चा..
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने उत्तर प्रदेश में जेल भरो आंदोलन छेड़ने कहा है.
मायावती और नटवर सिंहमुक़दमा एक साज़िश
मायावती ने कहा है कि मुक़दमा उन्हें पीएम बनने से रोकने की साज़िश है.
मायावती 'राजनीतिक साज़िश'
मायावती ने कहा है कि कांग्रेस-भाजपा उनके ख़िलाफ़ साज़िश कर रही हैं.
मयावती और मुलायम सिंह यादवउत्तर प्रदेश की राजनीति
विश्वास मत के बाद उत्तर प्रदेश में बनते बिगड़ते नए राजनीतिक समीकरण.
इससे जुड़ी ख़बरें
उत्तर प्रदेश: बनते-बिगड़ते समीकरण
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
मायावती ने 'उत्तराधिकारी' को हटाया
19 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाकों को लेकर यूपी में राजनीति
27 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
शक्तिशाली महिलाओं में मायावती भी
29 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस
मायावती ने प्रमुख सचिवों को हटाया
02 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>