|
'प्रधानमंत्री का फ़ैसला चुनाव के बाद' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) के नेता और तीसरे मोर्चे के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के दावेदार का फ़ैसला चुनाव के बाद आम सहमति के आधार पर किया जाएगा. साथ ही टीडीपी नेता ने स्पष्ट किया है कि वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. बुधवार को संवाददाताओं से नायडू ने कहा, “ यहाँ प्रधानमंत्री का केवल एक ही पद है लेकिन उसके लिए कई लोग दावेदार हैं. हमें इस पर सहमति बनानी पड़ेगी, मुझे विश्वास है कि लोग इसे समझेंगे और किसी एक के नाम पर सहमत होंगे.” संवाददाताओं ने जब उनसे पूछा कि क्या प्रधानमंत्री पद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के नाम पर सहमति बन सकती है, टीडीपी नेता ने कहा, “ इस समय मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. इसका कारण बिल्कुल साफ़ है, हम सब गठबंधन की राजनीति करने बैठे हैं और बाद में हमें प्रधानमंत्री पद के दावेदार का फ़ैसला करना है.” उन्होंने कहा, अकांक्षा करने में कुछ भी ग़लत नहीं है. हम देख रहे हैं कि भारतीय राजनीति में समय आने पर सब लोग समझौता करते हैं.” प्रधानमंत्री बनने के बारे में उन्होंने कहा, “ मेरी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा कभी नहीं रही भविष्य में भी नहीं रहेगी. मैं उम्मीदवार नहीं हूँ.” उन्होंने बताया, “ मुझे दो बार प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव मिला था, मैंने यह साफ़ कर दिया कि मैं दावेदार नहीं हूँ.” नायडू से पहले उत्तर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने भी कहा था कि तीसरे मोर्चे के प्रधानमंत्री पद के दावेदार का फ़ैसला चुनाव के बाद किया जाएगा. उनका यह बयान उस समय आया था जब मीडिया में इस बात की चर्चा थी कि मायावती से तीसरे मोर्चे को उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार घोषित करने का अल्टीमेटम दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'प्रधानमंत्री के नाम का एलान चुनाव बाद'15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे: मायावती15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा-कांग्रेस के ख़िलाफ़ तीसरा मोर्चा12 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा02 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस यूपीए के ख़िलाफ़ अभियान की घोषणा23 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस सीपीएम ने जताई तीसरे मोर्चे की ज़रूरत29 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस वामपंथी दलों में तीसरे विकल्प पर चर्चा23 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||