BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 13 अप्रैल, 2009 को 05:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जयललिता से बातचीत जारी: आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी ने एक बार फिर मनमोहन सिंह पर निशाना साधा

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी का कहना है कि अन्नाद्रमुक की प्रमुख जयललिता को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में लाने की कोशिश की जा रही है.

एक टीवी चैनल से बातचीत में लालकृष्ण आडवाणी से ये पूछे जाने पर कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और अन्नाद्रमुक की नेता जयललिता के साथ परदे के पीछे क्या कोई बातचीत चल रही है, तो उन्होंने स्वीकार किया कि जयललिता के साथ बातचीत चल रहा है.

उनका कहना था कि लोक सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आएगी.

आडवाणी ने स्वीकार किया कि उनकी तुलना में अटल बिहारी वाजपेयी ज्यादा स्वीकार्य थे.

 मैं ऐसे मामले जानता हूँ जब प्रधानमंत्री ने कार्रवाई का सुझाव दिया है लेकिन वो उसे तब लागू नहीं कर पाए जब तक कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उसे स्वीकृति नहीं दे दी
लालकृष्ण आडवाणी

उनका कहना था,'' वो मुझसे बेहतर हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों में स्वीकार्यता बेहद महत्वपूर्ण है.''

आडवाणी का कहना था,'' अयोध्या आंदोलन एक जन आंदोलन बनकर उभरा और उसकी वजह से लोगों ने मुझे जाना, लेकिन अटलजी की तुलना नहीं की जा सकती.''

मनमोहन सिंह को कमजोर प्रधानमंत्री करार देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वजह से पिछले पाँच वर्षों में सरकार का कार्य प्रभावित हुआ है.

आडवाणी का कहना था,'' मैं ऐसे मामले जानता हूँ जब प्रधानमंत्री ने कार्रवाई का सुझाव दिया है लेकिन वो उसे तब लागू नहीं कर पाए जब तक कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उसे स्वीकृति नहीं दे दी.''

उनका कहना था कि ये बातें कुछ अवसरों पर साफ़ नज़र आती है जबकि उन्होंने ऐसे भी प्रधानमंत्री देखें हैं जिन्हें कुछ ही सांसदों का समर्थन हासिल था लेकिन फिर भी फ़ैसले लेने में उन्हें कोई परेशानी महसूस नहीं हुई.

आडवाणी ने कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर और देवगौड़ा को देखा है लेकिन उन्हें शासन चलाने में कोई परेशानी नहीं आई.

संजीव श्रीवास्तव आर-पार की लड़ाई..
संजीव श्रीवास्तव के इस ब्लॉग में चर्चा मनमोहन-आडवाणी वाकयुद्ध की..
लालकृष्ण आडवाणीइस पारी के आडवाणी...
चुनावी माहौल में लालकृष्ण आडवाणी से संजीव श्रीवास्तव की ख़ास बातचीत.
'स्लमडॉग मिलियनेयर' के बाल कलाकारभाजपा का 'भय हो'
कांग्रेस के 'जय हो' का मुक़ाबला भाजपा 'भय हो' से करेगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
भाजपा सहयोगी घोषणापत्र से सहमत नहीं
04 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'सस्ते अनाज और सुरक्षा का वादा'
03 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'राजनीति के 60 बरस में आठ बरस थी सत्ता'
02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
भाजपा 'भय हो' से करेगी चुनाव प्रचार
29 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
मनमोहन लोक सभा चुनाव लड़ें: आडवाणी
26 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
आडवाणी के निशाने पर फिर मनमोहन
24 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>