|
जयललिता से बातचीत जारी: आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी का कहना है कि अन्नाद्रमुक की प्रमुख जयललिता को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में लाने की कोशिश की जा रही है. एक टीवी चैनल से बातचीत में लालकृष्ण आडवाणी से ये पूछे जाने पर कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और अन्नाद्रमुक की नेता जयललिता के साथ परदे के पीछे क्या कोई बातचीत चल रही है, तो उन्होंने स्वीकार किया कि जयललिता के साथ बातचीत चल रहा है. उनका कहना था कि लोक सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आएगी. आडवाणी ने स्वीकार किया कि उनकी तुलना में अटल बिहारी वाजपेयी ज्यादा स्वीकार्य थे. उनका कहना था,'' वो मुझसे बेहतर हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों में स्वीकार्यता बेहद महत्वपूर्ण है.'' आडवाणी का कहना था,'' अयोध्या आंदोलन एक जन आंदोलन बनकर उभरा और उसकी वजह से लोगों ने मुझे जाना, लेकिन अटलजी की तुलना नहीं की जा सकती.'' मनमोहन सिंह को कमजोर प्रधानमंत्री करार देते हुए उन्होंने कहा कि इसकी वजह से पिछले पाँच वर्षों में सरकार का कार्य प्रभावित हुआ है. आडवाणी का कहना था,'' मैं ऐसे मामले जानता हूँ जब प्रधानमंत्री ने कार्रवाई का सुझाव दिया है लेकिन वो उसे तब लागू नहीं कर पाए जब तक कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उसे स्वीकृति नहीं दे दी.'' उनका कहना था कि ये बातें कुछ अवसरों पर साफ़ नज़र आती है जबकि उन्होंने ऐसे भी प्रधानमंत्री देखें हैं जिन्हें कुछ ही सांसदों का समर्थन हासिल था लेकिन फिर भी फ़ैसले लेने में उन्हें कोई परेशानी महसूस नहीं हुई. आडवाणी ने कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर और देवगौड़ा को देखा है लेकिन उन्हें शासन चलाने में कोई परेशानी नहीं आई. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'प्रधानमंत्री बनने लायक़ नहीं आडवाणी'10 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस आडवाणी ने नामांकन भरा, इच्छाशक्ति की ज़रूरत जताई08 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा सहयोगी घोषणापत्र से सहमत नहीं04 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'सस्ते अनाज और सुरक्षा का वादा'03 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'राजनीति के 60 बरस में आठ बरस थी सत्ता'02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा 'भय हो' से करेगी चुनाव प्रचार 29 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस मनमोहन लोक सभा चुनाव लड़ें: आडवाणी26 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस आडवाणी के निशाने पर फिर मनमोहन24 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||