|
भाजपा सहयोगी घोषणापत्र से सहमत नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में राम मंदिर, समान नागरिक संहिता और धारा 370 जैसे मुद्दों को उठाया है लेकिन उसके मुख्य सहयोगी इससे सहमत नहीं हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में भाजपा के सबसे बड़े सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने कहा है कि जब एनडीए का घोषणापत्र जारी होगा तो ज़रुरी नहीं कि भाजपा के इन मुद्दों को उसमें शामिल किया जाए. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जदयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ख़ास कर राम मंदिर के मसले पर कहा, "ये मुद्दा भाजपा के तरीकों से हल नहीं होगा. या तो हम मिल कर इसका समाधान निकालेंगे या कोर्ट से कोई हल निकल सकता है." उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र को पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए उस पर ज़्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इस बीच सहयोगी दलों को साथ रखने के इरादे से घोषणापत्र जारी करने के कुछ देर बाद ही भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कह दिया कि एनडीए का घोषणापत्र अलग से 16 अप्रैल से पहले जारी होगा. उनका कहना था कि भाजपा अपना घोषणापत्र सभी सहयोगियों को देगी और उनकी सहमति वाले बिंदुओं के साथ 16 अप्रैल के पहले एनडीए का एजेंडा आ जाएगा. भाजपा ने ग्यारह साल बाद जारी अपने घोषणापत्र में राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और धारा 370 को ख़त्म करने की बात फिर दोहराई है. आडवाणी ने इन तीनों मुद्दों को राष्ट्रहित से जुड़ा बताया. धारा 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे पर उन्होंने कहा, "एक ही देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान का विरोध हमारी पार्टी शुरु से करती आई है और हम इस पर कायम हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें 'सस्ते अनाज और सुरक्षा का वादा'03 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'राजनीति के 60 बरस में आठ बरस थी सत्ता'02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा 'भय हो' से करेगी चुनाव प्रचार 29 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस नरेंद्र मोदी स्वयंभू नेता हैं: बाल ठाकरे28 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण मामले पर राजनीति गरमाई23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा-जनतादल यू में सीटों का तालमेल 13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||