|
नरेंद्र मोदी स्वयंभू नेता हैं: बाल ठाकरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्त्व की क्षमता की तारीफ़ करते हुए उनका ज़बरदस्त समर्थन किया है. ठाकरे ने कहा है कि मोदी एक स्वयंभू नेता हैं और भारतीय जनता पार्टी को मोदी की ज़रुरत है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में ठाकरे ने लिखा, "भाजपा को मोदी की ज़रुरत है. हमारी सहयोगी भाजपा को शायद यह बयान पसंद नहीं आए, लेकिन सच कहना मेरा काम है." मोदी को 'सरदार मोदी' बताते हुए शिवसेना नेता ठाकरे ने कहा, "मोदी एक स्वयंभू नेता हैं, जिनके पास वह हासिल करने की ताक़त है, जो वह चाहते हैं." दिल्ली में सत्ता पर क़ाबिज़ होने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में दोनों प्रमुख यादव नेताओं- मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव, के एक साथ आने के बारे में ठाकरे ने लिखा है, "अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक के नेताओं को भी गठजोड़ करना चाहिए." ठाकरे ने भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन को याद करते हुए लिखा है, "प्रमोद ने भले ही लाखों ग़लतियाँ की हों, लेकिन उनकी ऊर्जा और नेतृत्व के गुण, उनकी ग़लतियों पर ढँकने के लिए पर्याप्त थीं." |
इससे जुड़ी ख़बरें वरुण की रैलियों की रिकार्डिंग का आदेश18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस को आधी सीटें देनी होंगी: पवार01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस राणे का कांग्रेस ने निलंबन वापस लिया16 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस सरकार ने अंतुले के बयान पर सफ़ाई दी23 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||