|
आडवाणी ने नामांकन भरा, इच्छाशक्ति की ज़रूरत जताई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने गांधीनगर से अपना नामांकन पत्र भरा और कहा कि भारत के 'विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं बल्कि इच्छा शक्ति की आवश्यकता है.' आडवाणी के साथ-साथ कई नेताओं ने देश में विभिन्न जगहों से अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया. भूतपूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने कर्निटक के हासन से, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व मिस इंडिया नफ़ीसा अली ने लखनऊ से, कांग्रेस पार्टी की सांसद प्रिया दत्त ने उत्तर-केंद्रीय मुंबई और मिलिंद देवड़ा ने दक्षिणी मुंबई से अपना-अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया है. 'विदेश में जमा पैसे का मुद्दा' आडवाणी ने अपनी परंपरागत सीट गांधीगनगर से नामांकन पत्र दाख़िल करने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है, "कार्यों के लिए धन की कमी नहीं बल्कि इच्छा शक्ति की आवश्यकता है. अगर हमारी सरकार आएगी तो कृषक समाज और सैनिकों का ध्यान रखा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी की जहां जहां सरकारें हैं वहां अच्छा काम हुआ है." उन्होंने दूसरे देशों में भारतीयों के पैसे जमा करने के मामले को एक बार फिर उठाया. उनका कहना था, "सरकार को ये पता लगाना चाहिए कि भारत का विदेशों में कितना पैसा है. भारत के लाखों करोड़ों रुपए विदेशों में जमा है. यदि इस मुद्दे को अंजाम तक पहुँचाया जाता है तो देश की प्रगति में कोई मुश्किल नहीं होगी...और उसे दुनिया के शिखर तक पहुँचाने में भी मुश्किल नहीं होगी." इस अवसर पर आडवाणी ने नरेंद्र मोदी की ख़ूब तारिफ़ की और कहा है कि आज वे जिस शिखर पर हैं उनमें मोदी जैसे नेताओं का बड़ा योगदान है. नामांकन पत्र दाख़िल करते समय आडवाणी के साथ उनका परिवार और राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अनेक स्थानीय नेता मौजूदे थे. आडवाणी पिछले चार बार से गांधीनगर से लोकसभा के सदस्य हैं. गांधीनगर में तीसरे चरण में 30 अप्रैल को मतदान होना है. उनके ख़िलाफ़ जानी-मानी नृत्य कलाकार मलिका साराभाई निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाख़िल कर चुकी हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें न्यायपूर्ण नहीं है चुनाव आयोगः मायावती08 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस कहीं 'दीवार' और कहीं ये सी-ग्रेड फ़िल्म जैसे डायलॉग..07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस लालू यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस चिदंबरम पर भी फेंका गया जूता07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||