BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 08 अप्रैल, 2009 को 09:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आडवाणी ने नामांकन भरा, इच्छाशक्ति की ज़रूरत जताई
आडवाणी
विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं, इच्छाशक्ति की आवश्यकता है: आडवाणी

भारत में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी ने गांधीनगर से अपना नामांकन पत्र भरा और कहा कि भारत के 'विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं बल्कि इच्छा शक्ति की आवश्यकता है.'

आडवाणी के साथ-साथ कई नेताओं ने देश में विभिन्न जगहों से अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया.

भूतपूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्यूलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने कर्निटक के हासन से, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व मिस इंडिया नफ़ीसा अली ने लखनऊ से, कांग्रेस पार्टी की सांसद प्रिया दत्त ने उत्तर-केंद्रीय मुंबई और मिलिंद देवड़ा ने दक्षिणी मुंबई से अपना-अपना नामांकन पत्र दाख़िल किया है.

'विदेश में जमा पैसे का मुद्दा'

 कार्यों के लिए धन की कमी नहीं बल्कि इच्छा शक्ति की आवश्यकता है. अगर हमारी सरकार आएगी तो कृषक समाज और सैनिकों का ध्यान रखा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी की जहां जहां सरकारें हैं वहां अच्छा काम हुआ है
लालकृष्ण आडवाणी

आडवाणी ने अपनी परंपरागत सीट गांधीगनगर से नामांकन पत्र दाख़िल करने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है, "कार्यों के लिए धन की कमी नहीं बल्कि इच्छा शक्ति की आवश्यकता है. अगर हमारी सरकार आएगी तो कृषक समाज और सैनिकों का ध्यान रखा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी की जहां जहां सरकारें हैं वहां अच्छा काम हुआ है."

उन्होंने दूसरे देशों में भारतीयों के पैसे जमा करने के मामले को एक बार फिर उठाया.

उनका कहना था, "सरकार को ये पता लगाना चाहिए कि भारत का विदेशों में कितना पैसा है. भारत के लाखों करोड़ों रुपए विदेशों में जमा है. यदि इस मुद्दे को अंजाम तक पहुँचाया जाता है तो देश की प्रगति में कोई मुश्किल नहीं होगी...और उसे दुनिया के शिखर तक पहुँचाने में भी मुश्किल नहीं होगी."

 भारत के लाखों करोड़ों रुपए विदेशों में जमा है. यदि इस मुद्दे को अंजाम तक पहुँचाया जाता है तो देश की प्रगति में कोई मुश्किल नहीं होगी...और उसे दुनिया के शिखर तक पहुँचाने में भी मुश्किल नहीं होगी
लालकृष्ण आडवाणी

इस अवसर पर आडवाणी ने नरेंद्र मोदी की ख़ूब तारिफ़ की और कहा है कि आज वे जिस शिखर पर हैं उनमें मोदी जैसे नेताओं का बड़ा योगदान है.

नामांकन पत्र दाख़िल करते समय आडवाणी के साथ उनका परिवार और राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अनेक स्थानीय नेता मौजूदे थे.

आडवाणी पिछले चार बार से गांधीनगर से लोकसभा के सदस्य हैं. गांधीनगर में तीसरे चरण में 30 अप्रैल को मतदान होना है. उनके ख़िलाफ़ जानी-मानी नृत्य कलाकार मलिका साराभाई निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाख़िल कर चुकी हैं.

चुनावः 2009चुनावः 2009
आम चुनाव पर विशेष सामग्री के लिए बीबीसी हिंदी की माइक्रोसाइट देखिए.
मिथकचुनाव के मिथक
भारत के चुनावों के बारे में कई मिथक प्रचलित हैं. कितनी सच्चाई है इनमें..
पार्टियों के घोषणा पत्रदावे और वादे..
कांग्रेस और भाजपा के घोषणा पत्रों में किए गए दावों-वादों का आकलन.
संजीव श्रीवास्तवसी-ग्रेड फ़िल्म जैसा..
संजीव श्रीवास्तव के ताज़ा ब्लॉग में टिप्पणी मेनका-माया वाकयुद्ध पर..
सोनिया गांधीसोनिया ने पर्चा भरा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली से नामांकन दाख़िल किया.
चुनावः2009चुनावः अहम आँकड़े
भारत में वर्ष 2009 के आम चुनाव से जुड़े कुछ अहम आँकड़े पढ़ें और देखें...
इससे जुड़ी ख़बरें
लालू यादव के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
चिदंबरम पर भी फेंका गया जूता
07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>