जींस का 'स्वदेशीकरण' करेंगे बाबा रामदेव

बाबा रामदेव

योग गुरू बाबा रामदेव का पतंजलि समूह अब परिधान क्षेत्र में क़दम रख रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बाबा रामदेव ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "युवाओं की मांग को देखते हुए और विदेशी ब्रांड को टक्कर देने के लिए हमने स्वदेशी जींस पेश करने का फ़ैसला किया है."

उन्होंने कहा, "समय के साथ वेशभूषा बदल सकती है. हम स्वदेशी वेशभूषा भी लाएंगे और विदेशी पहनावे का भी स्वदेशीकरण करेंगे. हम जींस का स्वदेशीकरण करेंगे."

रामदेव के मुताबिक, "आगे हम जूते बनाने के बारे में भी सोचेंगे. हमारी कंपनी खाद्य तेल और टॉयलेट क्लीनर भी बाज़ार में लाएगी."

बाबा रामदेव नूडल्स

इमेज स्रोत,

पतंजलि समूह भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी संभावनाएं तलाश रहा है और उनकी कंपनी पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में भी दस्तक दे सकती है.

रामदेव

इमेज स्रोत, RAMDEV TWEET

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान में प्रवेश मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर निर्भर करेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वहां युनिट शुरू किए जाएंगे."

पतंजलि समूह नेपाल और बांग्लादेश में पहले से ही उत्पादन करता है और उसके उत्पाद सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों में निर्यात होते हैं.

रामदेव ने कहा कि उनकी कंपनी का लक्ष्य पचास हज़ार करोड़ तक का कारोबार हासिल करना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)