राहुल अयोध्या में, मिले महंत से

इमेज स्रोत, SAMIRATMAZ MISHRA

    • Author, समीरात्मज मिश्र
    • पदनाम, अयोध्या से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह अयोध्या के मशहूर हनुमान गढ़ी के दर्शन किए.

वे बाबरी मस्जिद कांड के बाद अयोध्या जाने वाले नेहरू-गांधी परिवार के पहले वंशज हो गए हैं.

इमेज स्रोत, SAMIRATMAZ MISHRA

हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद उन्होंने महंत ज्ञानदास से मुलाक़ात की.

इमेज स्रोत, SAMIRATMAZ MISHRA

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश में राहुल की 'महायात्रा' का ये चौथा दिन है.

इमेज स्रोत, SAMIRATMAZ MISHRA

पिछले क़रीब ढाई दशक से गांधी परिवार का कोई व्यक्ति अयोध्या नहीं गया है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में काफ़ी चर्चा है.

इमेज स्रोत, Samiratmaj Mishra

शुक्रवार को ही राहुल गांधी अयोध्या से आंबेडकर नगर जाते हुए किचौचा शरीफ़ दरगाह भी जाएंगे.

कांग्रेस उपाध्यक्ष इन दिनों देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)