राहुल ‘सुबह’ मंदिर में और ‘शाम’ दरगाह में

इमेज स्रोत, EPA
- Author, समीरात्मज मिश्र
- पदनाम, फ़ैज़ाबाद से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा के नाम से कांग्रेस की चुनावी यात्रा पर निकले राहुल गांधी शुक्रवार को अयोध्या में हनुमान गढ़ी का दर्शन करने जाएंगे.
पिछले क़रीब ढाई दशक से गांधी परिवार का कोई व्यक्ति अयोध्या नहीं गया है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है.
1990 के दशक से लेकर अब तक अयोध्या भले ही देश और प्रदेश की राजनीति का मुख्य केंद्र रहा हो लेकिन यह इत्तिफ़ाक़ ही है कि गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति 1992 में बाबरी मस्जिद ध्वस्त होने के बाद से यहां नहीं आया है.

इमेज स्रोत, Samiratmaj Mishra
यूं तो सोनिया गांधी कई बार फ़ैज़ाबाद चुनावी सभाओं में शिरकत करने आईं लेकिन उनका अयोध्या जाना नहीं हो पाया.
स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के मुताबिक 1990 में राजीव गांधी अयोध्या आए थे और उन्हें हनुमानगढ़ी के भी दर्शन करने थे लेकिन देर होने के कारण दर्शन संभव नहीं हो सका.
26 साल बाद राहुल गांधी किसान यात्रा के दौरान जब फ़ैज़ाबाद आए तो अचानक उनका अयोध्या और हनुमानगढ़ी में दर्शन का भी कार्यक्रम शामिल कर लिया गया. वैसे इस यात्रा में पहले अयोध्या का कार्यक्रम नहीं था.
शुक्रवार को ही राहुल गांधी अयोध्या से आंबेडकर नगर जाते हुए किचौचा शरीफ़ दरगाह भी जाएंगे.

इमेज स्रोत, Samiratmaj Mishra
इससे पहले गुरुवार को देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने बस्ती जिले में पांच घंटे से अधिक समय तक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कई जगह लोगों को संबोधित किया.
राहुल गांधी ने गन्ना किसानों की बर्बादी, किसानों की अन्य समस्याओं और बिजली की ख़राब व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे बिजली और विदेशों से काला
धन का वादा किया गया था, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हो सका.

इमेज स्रोत, EPA
राहुल गांधी ने बस्ती जिले के एक गांव में कुछ दलित परिवारों से भी मिले और उनके यहां खाना खाया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष की किसान यात्रा के तीन दिन हो चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा उनके साथ कांग्रेस महासिचव ग़ुलाम नबी आज़ाद भी थे.
आज सबकी निग़ाहें राहुल गांधी की अयोध्या यात्रा पर होगी जहां वो हनुमान गढ़ी के दर्शन के लिए तो जाएंगे लेकिन पास ही में क़रीब एक किमी. की दूरी पर रामलला के दर्शन करते हैं या नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












