प्रीति राठी पर तेजाब फेंकने वाले को मौत की सज़ा

इमेज स्रोत, MIZAN

मुंबई की एक अदालत ने प्रीति राठी एसिड अटैक केस में ऐतिहासिक फ़ैसला सुनाते हुए दोषी पाए गए युवक को मौत की सज़ा सुनाई है.

पीटीआई के मुताबिक अदालत ने प्रीति पर एसिड फेंकने वाले 25 वर्षीय अंकुर पंवर को मौत की सजा सुनाई है.

दो मई 2013 को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रीति पर एसिड फेंका गया था. उस वक़्त प्रीति महज 23 साल की थीं. वो नौसेना में नर्स की भर्ती के लिए मुंबई पहुंची थीं.

पुलिस ने अदालत में कहा था कि प्रीति पर हमला करने वाले अंकुर ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने के कारण प्रीति पर एसिड फेंका था.

इस घटना के एक महीने बाद प्रीति की मृत्यु हो गई थी.

अदालत ने उस प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर फ़ैसला सुनाया जिसने अभियुक्त को दो लीटर तेज़ाब खरीदते हुए देखा था और तेज़ाब फेंकते समय उसे भी कुछ चोट आई थी.

(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉयड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/09/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/09/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)