भारतीय एथलीट जैशा अस्पताल में

इमेज स्रोत, Getty
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बैंगलुरु से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
रियो ओलंपिक में मैराथन दौड़ के बाद पानी की कमी से बेहोश होने वाली भारतीय मैराथन धावक ओ पी जैशा को एच1एन1 वायरस पॉज़िटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रियो से लौटने के बाद जैशा तब चर्चा में आईं थी जब उन्होंने शिकायत की थी कि 42 किलोमीटर मैराथन दौड़ के रास्ते में कहीं उन्हें पानी पिलाने तक का इंतज़ाम नहीं था जबकि बाकी देशों के खिलाड़ियों के लिए कई कैम्प लगे थे.
जैशा मैराथन के बाद शरीर में पानी की कमी से बेहोश हो गई थीं.
भारतीय अधिकारियों ने इस आरोप का खंडन किया और कहा था कि जैशा और कोच ने एनर्जी ड्रिंक्स लेने से इनकार कर दिया था.
जैशा और 3000 मीटर स्टीपल चेज़ धावक सुधा सिंह रियो से पिछले हफ़्ते बैंगलुरु लौटने के बाद बीमार पड़ गईं.
पहले सुधा सिंह का ज़ीका वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसके निगेटिव आने के बाद स्वाइन फ्लू का टेस्ट किया गया.
वहीं बुखार और बदन दर्द की शिकायत के बाद ओ पी जैशा स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (एसएआई) से निकलकर अपनी बहन के पास चली गईं.

इमेज स्रोत, Getty
एसएआई-दक्षिण के क्षेत्रीय निदेशक एम श्यामसुंदर ने बीबीसी को बताया, ''हमें सुधा सिंह का एच1एन1 टेस्ट पॉज़िटिव मिलने की ख़बर हुई तो एसएआई के डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. केंद्रीय अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जैशा को भी अस्पताल में भर्ती होने को कहा.''
श्यामसुंदर ने कहा, ''सुधा की हालत स्थिर है और डॉक्टरों के मुताबिक़ उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. जैशा का इलाज चल रहा है और उनकी हालत सुधर रही है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












