धावक जैशा के आरोपों की जांच समिति करेगी: गोयल

इमेज स्रोत, AFP
रियो मैराथन में धावक ओपी जैशा को पानी न मिलने के आरोपों की जांच के लिए केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने दो सदस्यों की जांच समिति का गठन किया है.
इस समिति में संयुक्त सचिव (खेल) ओंकार केडिया और निदेशक (खेल) विवेक नारायण हैं जिन्हें सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपनी है.
रियो ओलंपिक में भारत की ओर से हिस्सा लेने गई ओपी जैशा ने आरोप लगाया है कि जब वो 42 किलोमीटर के मैराथन में हिस्सा ले रही थीं तो उन्हें रास्ते में पानी पिलाने तक की कोई व्यवस्था नहीं थी.
उन्होंने कहा कि हिस्सा लेने वाले दूसरे देशों के धावकों के लिए दौड़ के रास्ते में हर ढाई किलोमीटर पर कैंप बने हुए थे.
इससे पहले मंत्री विजय गोयल ने जैशा मामले में कहा था कि खेल मंत्रालय हर बात के लिए जिम्मेदार नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty
अंग्रेजी अख़बार द फायनैंशियल एक्सप्रेस से बातचीत में विजय गोयल ने कहा था, "खेल आयोजन में एथलीटों की व्यवस्था से जुड़े सभी फैसलों के लिए उनका मंत्रालय जिम्मेदार नहीं है. एथलीटों के लिए जो फैसले लिए जाते हैं उनमें भारतीय ओलंपिक संघ और दूसरे संघों की पूरी भागीदारी होती है."
उन्होंने कहा, "आईओए इन बातों (रिफ्रेशमेंट की कमी) का ख्याल रखता है. मैं इस मामले पर गौर करुंगा. ये कोई छोटी घटना नहीं है. लेकिन कई चीजों में खेल मंत्रालय कभी कभी सीधे रूप से शामिल नहीं होता है."
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (एएफ़आई) ने ओपी जैशा के आरोप को गलत बताते हुए एक बयान जारी किया है.
इस बयान में एएफ़आई ने आरोप लगाया कि रियो ओलंपिक में मैराथन के दौरान एनर्जी ड्रिंक लेने से खुद एथलीट और उनके कोच ने मना कर दिया था.
हालांकि जैशा ने एएफ़आई के आरोप का खंडन किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं.)












