उना मसले पर कांग्रेसी विधायक निलंबित

इमेज स्रोत, Prashant Dayal

गुजरात के विधानसभा अध्‍यक्ष ने दो विधायकों को छोड़ बाकी 44 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये विधायक उना में दलितों की पिटाई के मामले में जांच की मांग कर रहे थे.

इस मांग के बाद विधानसभा अध्‍यक्ष ने इन विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया.

गुजरात विधानसभा में जीएसटी को लेकर विशेष सत्र बुलाया गया है.

शंकर सिंह वाघेला और मोहन सिंह राठवा को छोड़ सभी कांग्रेसी विधायकों को निलंबित किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)