बिहार में 13 की मौत, शक ज़हरीली शराब पर

इमेज स्रोत, Nagendra Kr. Singh
- Author, नीरज सहाय
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बिहार में शराबबंदी क़ानून लागू है. मगर ऐसी मौतों के मामले सामने आ रहे हैं जिनके पीछे अवैध शराब के इस्तेमाल का शक जताया गया है.
गोपालगंज शहर में हुई ताज़ा मामला इसी तरह की है जिसमें 13 लोगों की मौत हुई है. ज़िला प्रशासन हालांकि मौतों की बात तो मानता है मगर इसके ज़हरीली शराब होने की बात से इनकार कर रहा है.
जिलाधिकारी राहुल कुमार के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.
हालांकि लोगों ने शक जताया है कि ये मौतें ज़हरीली शराब पीने से हुई हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ मंगलवार को कुछ लोगों ने शहर की एक चीनी मिल के पास किसी चीज़ का सेवन किया था.

इमेज स्रोत, Nagendra Kr. Singh.
इसके बाद लोगों की तबीयत ख़राब होने लगी. इनमें से चार लोगों को गंभीर हालत में गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ज़िला प्रशासन ने बुधवार को पांच लोगों को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.
इनके पास से ज़ब्त शराब उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाई गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












