'कमज़ोर लोगों पर हमलों से सख्ती से निपटें'

इमेज स्रोत, EPA
'द स्टेट्समैन' ने भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्र के नाम संबोधन को प्रमुख ख़बर बनाया है.
<link type="page"><caption> राष्ट्रपति ने कहा</caption><url href="http://www.thestatesman.com/news/india/president-calls-for-human-touch-in-india-s-development/159990.html" platform="highweb"/></link>, "बीते चार सालों में ऐसी ताक़तों ने सर उठाया जो समाज को बांटने का काम करती हैं. समाज के कमज़ोर तबकों और अल्पसंख्यकों पर हुए हमले की घटनाओं से सख्ती से निपटना चाहिए. भारत तभी आगे बढ़ेगा जब विकास की प्रक्रिया में कमज़ोर तबके की भी भागीदारी हो. समाज के कमज़ोर वर्ग पर अत्याचार भारत की मूल भावना के विरुद्ध है."
हाल के दिनों में दलितों और अल्पसंख्यों के ख़िलाफ़ हिंसी की कई घटनाएं सामने आईं.

इमेज स्रोत, PIB
'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' ने <link type="page"><caption> पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस</caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/india/Pakistan-will-dedicate-its-Independence-Day-celebration-to-Kashmirs-freedom-says-its-high-commissioner-to-Delhi/articleshow/53693937.cms?" platform="highweb"/></link> के मौके पर भारत और पाकिस्तान के बीच हुई बयानबाज़ी को अपनी पहली ख़बर बनाया है.
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा, "हम इस दिन को कश्मीर की आज़ादी के नाम करना चाहते हैं. कश्मीर के लोगों का बलिदान ज़ाया नहीं जाएगा."
अख़बार के मुताबिक़ बासित के इस बयान पर भारत ने कड़ा एतराज़ जताया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, "भारत सहित इस उप महाद्वीप के कई देश पहले ही पाकिस्तान से निर्यात किया गया आतंकवाद, घुसपैठ, हथियार, नशीले पदार्थ वगैरह झेल चुके हैं."

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' में ही भारत सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए ख़बर छपी है कि भले ही भारत के शहर ट्रैफ़िक की समस्या से जूझ रहे हों लेकिन सच ये है कि 90 फ़ीसदी <link type="page"><caption> भारतीयों के पास</caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/india/Pakistan-will-dedicate-its-Independence-Day-celebration-to-Kashmirs-freedom-says-its-high-commissioner-to-Delhi/articleshow/53693937.cms?" platform="highweb"/></link> अपना ख़ुद का वाहन नहीं है.
'हिंदुस्तान टाइम्स' की ख़बर के मुताबिक़ 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर कश्मीर के कई हिस्सों में <link type="page"><caption> पाकिस्तान का झंडा</caption><url href="http://www.hindustantimes.com/india-news/valley-under-lockdown-on-i-day-eve-as-pakistan-raises-hostilities/story-689PGnIj35uZbtM2tMXU0H.html" platform="highweb"/></link> फ़हराए जाने की ख़बरे हैं. अख़बार कहता है कि इस मौक़े पर कश्मीर के कई हिस्सों में कर्फ़्यू लगाया गया और कड़ी सुरक्षा रही. साथ ही इंटरनेट और सोशल मीडिया पर रोक भी लगी रही.
हिंदी अख़बार 'दैनिक जागरण' में ख़बर छपी है कि <link type="page"><caption> 15 अगस्त</caption><url href="http://www.jagran.com/news/business-bsnl-offers-free-unlimited-calls-on-independence-day-14507812.html" platform="highweb"/></link> को बीएसएनएल के ग्राहक उसके लैंडलाइन नेटवर्क से किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नेटवर्क पर मुफ़्त असीमित क़ल कर सकेंगे. अख़बार के मुताबिक दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इसके बाद हर रविवार को भी बीएसएनएल के ग्राहकों को ये सुविधा मिलेगी.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












