'गाय का ही नहीं, गौरक्षकों का भी अपमान किया'

प्रवीण तोगड़िया, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP AND GETTY

<link type="page"><caption> 'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया'</caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/india/Togadia-fires-salvo-at-PM-on-gau-raksha-demands-cow-slaughter-ban/articleshow/53689741.cms" platform="highweb"/></link> ने गौरक्षकों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया की आपत्ति को प्रमुखता दी है.

अख़बार के मुताबिक़ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 80 फ़ीसदी गौरक्षकों को 'गुंडा और असमाजिक कहना सिर्फ़ गाय का ही नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज का अपमान है.'

उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि आतंकवादियों और बलात्कार के दोषियों के डॉज़ियर बनाए जाते हैं, पर यहां गौरक्षकों पर डॉज़ियर बनाने की बात हो रही है.

अख़बार कहता है कि तोगड़िया ने प्रधानमंत्री के लिए कहा, "इन्हीं गौरक्षकों ने आपको प्रधानमंत्री बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और आज आप इन्हीं की बेइज़्ज़ती कर रहे हैं."

द नीदरलैंड्स के सबसे ऊंचे व्यक्ति

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' में ही ख़बर छपी है कि पिछले 100 सालों में <link type="page"><caption> भारतीयों का कद </caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/india/Indians-growing-taller-but-fall-short-in-world-order/articleshow/53691857.cms" platform="highweb"/></link> बढ़ा है.

अख़बार ने दुनिया के कई देश के लोगों के कद पर की गई एक स्टडी का हवाला देते हुए लिखा कि भारतीय पुरुषों का औसत कद सौ सालों में 3 सेंटीमीटर और महिलाओं का औसत कद 5 सेंटीमीटर बढ़ा है.

सबसे ऊंचे पुरुष द नीदरलैंड्स के होते हैं जिनका औसत कद 182.5 सेंटीमीटर है जबकि लात्विया की महिलाएं 169.8 सेंटीमीटर के औसत कद के साथ टॉप पर हैं.

औसत ऊंचाई के मामले में भारतीय पुरुष 178वें नंबर पर जबकि महिलाएं 192 नंबर पर हैं.

कश्मीर में सुरक्षा

<link type="page"><caption> 'हिंदुस्तान टाइम्स'</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link> में ख़बर छपी है कि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

इस बात की संभावना है कि इस मौक़े पर लोग पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मना सकते हैं.

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AAP Youtube

'हिंदुस्तान टाइम्स' में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान को सुर्खी बनाया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा ना दिया जाना लोगों की बेइज़्ज़ती करने जैसा है.

अख़बार के मुताबिक़ केजरीवाल ने कहा कि वो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाए जाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे ताकि सत्ता में ऊपर बैठे लोग दिल्ली में अपनी मनमानी ना चला पाएं.

<link type="page"><caption> 'द हिंदू'</caption><url href="http://www.thehindu.com/news/national/faulty-data-stations-cloud-imd-weather-predictions/article8986710.ece" platform="highweb"/></link> में छपी ख़बर के मुताबिक़ मौसम और बारिश की संभावना का पता लगाने वाले भारतीय मौसम विभाग के क़रीब 25 फ़ीसदी मापक ठीक से काम नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से बारिश और मौसम का अनुमान ग़लत होने की आशंका हो सकती है.

अख़बार कहता है कि मौसम विभाग के कई उपकरण ठीक देख रेख के अभाव में काम नहीं कर पा रहे हैं.

'द हिंदू' ने सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी को भी सुर्खी बनाया है जिसमें अदालत ने कहा है कि <link type="page"><caption> कश्मीर में पुलिस ठीक तरह से प्रशिक्षित नहीं है</caption><url href="http://www.thehindu.com/news/national/sc-warns-illtrained-police-force-in-kashmir/article8986718.ece?homepage=true" platform="highweb"/></link> इस वजह से वहां होने वाली हिंसा को रोकने में नाकाम रही है.

अख़बार कहता है कि ख़राब तरीके से प्रशिक्षित पुलिस जनता के ग़ुस्से को ठीक तरह से काबू कर पाने में विफल रही है जिससे भारत प्रशासित कश्मीर में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां फैलीं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)