भाषण में इन बातों का ख़्याल रखिएगा मोदी जी

इमेज स्रोत, PIB
- Author, प्रदीप कुमार
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त, 2016 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से तीसरी बार राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं.
यूँ तो लाल किले से प्रधानमंत्री के संबोधन पर देश की नज़रें टिकी रहती हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी की बात दूसरी है. वे हर महीने ऑल इंडिया रेडियो से ‘मन की बात’ करते हैं. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने 'टाउनहॉल' का कॉन्सेप्ट भी शुरू किया है.
ऐसे में उनके सामने कुछ नया बोलने की चुनौती होगी. एक चुनौती ये भी होगी कि वे भाषण में जो कुछ भी बोलते हैं, उस पर कितना अमल होता है, क्योंकि ऐसे कई मौके आए जब उनके बयान जुमलेबाजी से जोड़कर देखे गए हैं.
इसी कसौटी पर बीते साल यानी 15 अगस्त, 2015 को लाल किले से दिए मोदी के संबोधनों को वास्तविकता के आईने से भी देख लीजिए.
पहला; सांप्रदायिक सद्भाव पर ज़ोर

इमेज स्रोत, PIB
“हमारी एकता, हमारी सरलता, हमारा भाईचारा और हमारा सद्भाव ये हमारी बहुत बड़ी पूंजी है. इस पूंजी को कभी दाग़ नहीं लगना चाहिए. कभी चोट नहीं पहुँचनी चाहिए. अगर देश की एकता बिखर जाए तो सपने भी चूरचूर हो जाते हैं. जातिवाद के ज़हर को, सांप्रदायिकतावाद के जुनून को किसी भी रूप में जगह नहीं देनी है, पनपने नहीं देना है.”
क्या है तस्वीर: राष्ट्रीय राजधानी से सटे दादरी में मुसलमान अखलाक़ की भीड़ द्वारा हत्या. अखलाक़ पर गोमांस रखने का आरोप. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना को स्थानीय बीजेपी सासंद द्वारा सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश. हैदराबाद में दलित युवक रोहित वेमुला को आत्महत्या करने पर मज़बूर किया गया. जम्मू-कश्मीर में हिंसा. गुजरात के उना में कथित गौरक्षकों द्वारा दलितों के साथ मारपीट.
दूसरा; टीम इंडिया से बढ़ रहा है देश

इमेज स्रोत, PIB
“सवा सौ करोड़ देशवासी जब टीम बन जाते हैं तो वो राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते हैं, राष्ट्र को बढ़ाते हैं, राष्ट्र को बनाते हैं और राष्ट्र को बचाते भी हैं. हम जो कुछ भी कर रहे हैं, जहां भी पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं वह इस सवा सौ करोड़ की टीम इंडिया के कारण ही है. हम टीम इंडिया के आभारी हैं.”
क्या है तस्वीर: पहले उत्तर प्रदेश के दादरी और फिर कैराना की घटना से कथित तौर पर अल्पसंख्यक तबके में असुरक्षा. गुजरात में दलितों के साथ मारपीट की घटना के बाद दलित समुदाय का आक्रोश प्रदर्शन. टीम इंडिया में इन दोनों समुदाय की आबादी 30 फ़ीसदी से ज़्यादा है. ऐसे में सवाल यही उठता है कि क्या टीम इंडिया, 30 फ़ीसदी खिलाड़ियों के बिना ही काम कर रही है?
तीसरा; जन धन योजना, बीमा योजना एंव पेंशन योजना
“विश्व में फाइनेंसियल इंक्लूज़न की जो बात होती है उसे एक मज़बूत धरातल पर अगर लाना है तो देश के ग़रीब से ग़रीब व्यक्ति को अर्थव्यवस्था से जोड़ना है. हमने जनधन योजना का कार्य समय सीमा में पूरा किया. 17 करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाते खुलवाए. 12 रुपए सालाना में दो लाख का बीमा दिया.”

इमेज स्रोत, PTI
क्या है तस्वीर: प्रधानमंत्री जन धन योजना की वेबसाइट के मुताबिक अबतक 23.62 करोड़ खाते खोले गए. इन खातों में 41,723.30 करोड़ रुपए जमा भी हुए हैं. 9.46 करोड़ सुरक्षा बीमा पॉलिसी और 2.98 करोड़ जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू की गई है.
ये आंकड़े पूरी कहानी नहीं बताते हैं. वेबसाइट ये भी बताती है कि इन खातों में 24 फ़ीसदी खातों में कोई पैसा जमा नहीं है. बिजनेस चैनल सीएनबीसी की पहली अप्रैल, 2016 तक की गई पड़ताल के मुताबिक केवल 558 लोगों ने दुर्घटना बीमा का दावा किया और उसमें 40 फ़ीसदी लोगों के दावे निरस्त हो गए. इन खातों के जरिए मिलने वाले ओवरड्राफ्ट की स्थिति और भी दयनीय है.
जितने खाते खुले हैं उनमें केवल 67,50,764 खातों को ओवरड्रॉफ्ट के लायक पाया गया है. ओवरड्राफ्ट का मतलब यह है कि खाताधारक जरूरत पड़ने पर पांच हज़ार रुपए तक निकाल सकता है, भले उसके खाते में इतने रुपये हों या नहीं हों.
चौथा; विद्यालयों में शौचालय
“हमने दो लाख विद्यालयों में सवा चार लाख शौचालय बनाने के काम को लगभग पूरा कर लिया.”

इमेज स्रोत, AP
क्या है तस्वीर: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित छात्र रोहित वेमुला प्रकरण पर सरकार घिरी, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नेता कन्हैया कुमार की गिरफ़्तारी पर भी सवाल. इन सबके केंद्र में रहीं मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी का मंत्रालय बदला गया.
इन सबके बीच सरकार ने शिक्षा का बजट करीब 17 फ़ीसदी घटाया. सर्वशिक्षा अभियान का बजट करीब 23 फ़ीसदी कम किया गया. मिड डे मील योजना का पैसा करीब 16 फ़ीसदी कम किया गया.
पाँचवां; श्रम क़ानूनों में सुधार
“मज़दूरों को पीएफ़ खाते के लिए एक पहचान नंबर दिया. 44 श्रम क़ानूनों को चार आचार संहिताओं में समेटा.”
क्या है तस्वीर: भारत सरकार के श्रम ब्यूरो के मुताबिक आठ श्रम आधारित उद्योग धंधों में नई नौकरियां पिछले छह साल में सबसे कम रहीं. जनवरी-अक्टूबर, 2015 के आंकड़ों के मुताबिक इन उद्योग धंधों में नई नौकरियां लगातार घट रही हैं.
छठा; भ्रष्टाचार नहीं हुआ

इमेज स्रोत, AP
“हमारी पंद्रह महीनों की सरकार पर अब तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है. कालेधन पर हमने कठोर क़ानून बनाया है और लोगों ने अब तक 6500 करोड़ रुपए की अघोषित आय घोषित की है.”
क्या है तस्वीर: इस मामले में मोदी अपनी पीठ थपथपा सकते हैं कि उनके सरकार और उनके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप अब तक नहीं लगे हैं. हालाँकि विदेशों में जमा कालेधन पर सरकार को ख़ास सफलता नहीं मिली है.
सातवां; स्टार्ट अप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया

इमेज स्रोत, twitter
“हमें भारत को स्टार्टअप्स में नंबर एक बनाना हैं. बैंक नए उद्यमियों को आसान क़र्ज़ देंगे. देश की सवा लाख बैंक शाखाएं दलितों-वंचितों के लिए विशेष योजनाएं बनाएंगी. देश में सवा लाख दलित उद्यमी पैदा किए जाएंगे. उन स्टार्टअप प्रोजैक्ट को अधिक मदद दी जाएगी जिनसे अधिक रोज़गार पैदा होंगे.”
क्या है तस्वीर: मौजूदा समय में भारत में मोटे अनुमान के मुताबिक 18000 से ज्यादा स्टार्टअप्स हैं, जिसकी वैल्यू 75 अरब डॉलर बताई जा रही है. इनमें करीब तीन लाख लोग काम भी करते हैं. अगर मोदी सरकार ने अपने दावे के मुताबिक इस योजना पर अमल किया तो अगले दस साल में देश भर में स्टार्टअप्स की संख्या पांच गुनी तक बढ़ सकती है.
लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है. इंफोसिस के पूर्व निदेशक मोहनदास पई के मुताबिक केवल 10 फ़ीसदी स्टार्टअप्स ही कामयाब हो सकते हैं. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट भी ये बताती है कि हर दस में से नौ स्टार्टअप्स नाकाम हो जाते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












