गोयल का रियो एक्रेडिटेशन रद्द करने की चेतावनी

इमेज स्रोत, PTI

रियो ओलंपिक आयोजन समिति ने भारतीय खेल मंत्री विजय गोयल का एक्रेडिटेशन (मान्यता) रद्द करने की चेतावनी दी है.

आयोजन समिति ने कहा है कि यदि रियो में विजय गोयल के कुछ सहयोगी अपना 'आक्रामक और रूखा' बर्ताव नहीं छोड़ते तो उनकी मान्यता ख़त्म कर दी जाएगी.

समिति का आरोप है कि विजय गोयल ने उन जगहों पर अपने कुछ सहयोगियों के साथ जाने की कोशिश की जहां जाने के लिए उनके पास एक्रेडिटेशन नहीं था.

रियो में उपमहाद्वीप प्रबंधक सारा पीटरसन ने भारतीय दल के प्रमुख राकेश गुप्ता को एक ख़त लिख कर इस बारे में जानकारी दी है.

सारा पीटरसन ने ख़त में कहा, "ऐसी कई रिपोर्टें मिली हैं कि खेल मंत्री एक्रेडिटेशन वाली जगहों पर प्रवेश चाह रहे थे, उनके साथ ऐसे लोग थे जिनके पास यहां जाने की अनुमति नहीं थी. जब ओलंपिक कर्मचारी उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे तो उनका बर्ताव रूखा और आक्रामक था."

इमेज स्रोत, EPA

तो विजय गोयल ने ट्वीट करते हुए अपना पक्ष लिखा है कि जहां तक मेरी जानकारी है हमने सारे नियम-क़ायदों का पूरी तरह पालन किया है. हम ओलंपिक और भारतीय खिलाड़ियों की भावना के प्रति प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, "ऐसा लगता है कि कुछ गलतफ़हमी हो गई है. क्योंकि हमने प्रबंधकों की ओर से बताए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)