'बंदरों ने कैसे बनाया रामसेतु, पढ़ेंगे आईआईटी वाले'

<link type="page"><caption> 'हिंदुस्तान टाइम्स'</caption><url href="http://www.hindustantimes.com/education/now-sanskrit-to-give-ancient-technological-edge-to-iit-graduates/story-1k7yZSHWYlHEilJXRc65OI.html" platform="highweb"/></link> की रिपोर्ट के मुताबिक़ आईआईटी के छात्र जल्दी ही 'बंदरों के रामसेतु बनाने' जैसी कथित प्राचीन इंजीनियरिंग तकनीकों के बारे में पढ़ेंगे.

कई आईआईटी संस्थानों ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को बताया है कि अब छात्रों को संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी ताकि उन्हें प्राचीन दस्तावेज़ों की जानकारी मिल सके.

अख़बार लिखता है कि पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अप्रैल में संसद में बताया था कि उनके मंत्रालय ने 18 आईआईटी संस्थानों से संस्कृतिक को वैकल्पिक विषय के तौर पर रखने की अपील की थी.

उन्होंने नासा के शोधकर्ता रिक ब्रिग्स के कथन का ज़िक्र किया था जिसके मुताबिक़ संस्कृत और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बीच सहजीवी संबंध रहा है, इसके अलावा कॉर्नवेल युनिवर्सिटी के शोधकर्ता का ज़िक्र किया था जिसके मुताबिक़ ज्यामिति पर सबसे पुरानी किताब शल्भ सूत्र, भारत की ही है और संस्कृति में लिखी गई थी.

ड्रोन

इमेज स्रोत, AFP

अस्पताल अब ड्रोन की मदद से प्रत्यर्पण के लिए ज़रूरी अंगों के आदान-प्रदान कर सकेंगे. <link type="page"><caption> 'संडे पॉयनियर'</caption><url href="http://www.dailypioneer.com/todays-newspaper/gridlock-no-issue-drones-to-fly-hearts-to-needy.html" platform="highweb"/></link> की रिपोर्ट के मुताबिक़ ठाणे का फ़ोर्टिस अस्पताल आईआईटी मुंबई के साथ मिलकर ह्रदय प्रत्यर्पण के मामलों में ड्रोन का इस्तेमाल करने की तकनीक विकसित करने पर काम कर रहा है.

तेलंगाना में कीटनाशक और खाद की मदद से उपजाई गई फ़सल खाने से 25 हिरणों की मौत हो गई है. '<link type="page"><caption> द हिंदू</caption><url href="http://www.thehindu.com/news/national/telangana/sightings-of-dead-deer-cause-concern/article8156465.ece" platform="highweb"/></link>' की रिपोर्ट के मुताबिक़ महबूबनगर ज़िले के एक गांव में हिरणों ने मक्के की फ़सल खा ली थी. इस खेत में कीटनाशकों और खाद का इस्तेमाल किया गया था.

(फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)

<link type="page"><caption> द संडे टाइम्स</caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/city/gurgaon/TOI-reporters-fight-off-abduction-bid-by-auto-driver-in-heart-of-city/articleshow/53580403.cms" platform="highweb"/></link> ने पहले पन्ने पर प्रकाशित अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि दिल्ली के एक अख़बार में काम करने वाली दो महिला पत्रकारों को एक ऑटो ड्राइवर ने अग़वा करने की कोशिश की है. रिपोर्ट के मुताबिक़ एक महिला पत्रकार ने मौक़े की नज़ाकत को समझते हुए अपने मोबाइल फ़ोन कैमरा से तस्वीरें ले लीं और सुरक्षित बचने में कामयाब रहीं.

अख़बार ने पत्रकारों के नाम तो ज़ाहिर नहीं किए हैं लेकिन ये बताया है कि घटना राजधानी दिल्ली के करोल बाग़ इलाक़े की है.

पंजाब में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे क़ैदी अब फ़सलों की बुआई के लिए भी पेरौल पर बाहर आ सकेंगे. <link type="page"><caption> 'द संडे टाइम्स'</caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/Punjab-offers-inmates-parole-to-harvest-crops-build-houses/articleshow/53580150.cms" platform="highweb"/></link> की रिपोर्ट के मुताबिक़ क़ैदी के किसी परिजन के बीमार होने की स्थिति में भी उन्हें पेरौल आसानी से मिल सकेगी.

इमेज स्रोत, AP

<link type="page"><caption> 'द संडे एक्सप्रेस'</caption><url href="http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/in-his-own-words-birbhum-islamic-state-mans-video-caliphate-dream-2958933/" platform="highweb"/></link> की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल के बीरभूम से गिरफ़्तार 25 साल के संदिग्ध चरमपंथी ने एक चौंकाने वाली जानकारी दी है. इसका संबंध चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से बताया जा रहा है. उसने जाँचकर्ताओं को बताया है कि उसे किसी हिंदू का सर कलम करके वीडियो भेजने के लिए कहा गया था ताकि इसका इस्तेमाल भारत में इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी का ऐलान करने के लिए किया जा सके.

<link type="page"><caption> 'द संडे स्टेट्समैन'</caption><url href="http://www.thestatesman.com/" platform="highweb"/></link> की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ हरियाणा के मेवात में पशुओं की ख़रीद-फ़रोख़्त का काम करने वाले व्यापारियों की रोज़ी-रोटी पर गौरक्षा समूहों के कारण संकट पैदा हो गया है.

अख़बार ने व्यापारियों के हवाले से जानकारी दी है कि गौरक्षा समूह पशु ले जाने वाले प्रत्येक वाहन से लगभग चार हज़ार रुपए वसूलते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)