ला कार्बूज़िए का चंडीगढ़ विश्व विरासत

ला कार्बूज़िए

इमेज स्रोत, AFP

यूनेस्को ने आर्किटेक्ट ला कार्बूज़िए के डिज़ाइन किए 17 शहरों को विश्व विरासत की सूची में शामिल किया है.

फ़्रांसीसी आर्किटेक्ट ला कार्बूज़िए ने चंडीगढ़ शहर का आर्किटेक्चर भी तैयार किया था.

पहले विश्व युद्ध के बाद ला कार्बूज़िए ही आधुनिक निर्माण के अगुआ थे. उन्होंने अपने आर्किटेक्चर में लोहा, कंक्रीट और कांच का नए तरीक़े से इस्तेमाल किया था.

चंडीगढ़ हाइकोर्ट

इमेज स्रोत, KRYSTOF KRIZ

इमेज कैप्शन, चंडीगढ़ हाइकोर्ट की इमारत

उनके आर्किटेक्चर के 17 शहर सात देशों में मौजूद है.

संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को का कहना है, "उनका काम आर्किटेक्चर को एक नया रूप देता है, यह पुराने और नए आर्किटेक्चर में अंतर दिखाता है."

टोक्यो के नेशनल म्यूज़ियम ऑफ़ वेस्टर्न आर्ट

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, टोक्यो के नेशनल म्यूज़ियम ऑफ़ वेस्टर्न आर्ट

यूनेस्को ने कहा है, "टोक्यो के नेशनल म्यूज़ियम ऑफ़ वेस्टर्न आर्ट और अर्जेंटीना के ला प्लाटा का हाउस ऑफ़ डॉ कुरुचे दिखाता है कि आर्किटेक्चर के नए आंदोलन ने किस तरह से समाज की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए नई तकनीक का ईजाद किया."

ला कार्बूज़िए के आर्किटेक्चर के 10 स्थान फ्रांस में मौजूद हैं, जिसमें ला टोरचे और विला सैवोई भी शामिल है.

बेल्जियम की इमारत

इमेज स्रोत, AFP

ला कार्बूज़िए के आर्किटेक्चर की कुछ जगहें स्विटज़रलैंड, बेल्जियम, जर्मनी, अर्जेंटीना, जापान और भारत में भी हैं.

ला कार्बूज़िए का जन्म 1887 में स्विटज़रलैंड में हुआ था. उन्होंने 1930 में फ़्रांस की नागरिकता ले ली थी. उनका निधन 1965 में हुआ था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)