चीन अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का सम्मान करेः भारत

दक्षिणी चीन सागर

इमेज स्रोत, Reuters

दक्षिण चीन सागर पर अंतरराष्ट्रीय अदालत के फ़ैसले पर भारत ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

भारत के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दोनों पक्षों से समुद्री क़ानूनों पर संयुक्त राष्ट्र संधि का सम्मान करने को कहा है.

बयान में कहा गया है कि भारत अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों पर आधारित नेविगेशन, उड़ान और बिना रुकावट के व्यापार का समर्थन करता है, जिसका ज़िक्र संयुक्त राष्ट्र संधि में भी है.

मिसचीफ़ रीफ़

इमेज स्रोत, CSIS AMTI

इसमें कहा गया है कि भारत का मानना है कि देशों को विवाद सुलझाने के लिए शांति का तरीक़ा अख़्तियार करना चाहिए न कि धमकी या ताक़त का. देशों को ऐसी कार्रवाईयों से बचना चाहिए जिससे शांति और स्थिरता पर असर डालने वाला विवाद बढ़े.

चीन ने अंतरराष्ट्रीय अदालत की कार्यवाही को 'ढोंग' करार देते हुए फ़ैसला मानने से इनकार कर दिया है.

अमरीका ने भी इस फैसले को 'बाध्यकारी' बताते हुए दोनों पक्षों से फ़ैसले का सम्मान करने की अपील की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)