कश्मीर पर हाई लेवल बैठक ख़त्म, मोदी चिंतित

इमेज स्रोत, PMOINDIA
अफ्रीका की यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में बिगड़ते हालात पर उच्च स्तरीय बैठक की है और हालात पर चिंता जताई है.
इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरूण जेटली समेत कई मंत्री और आला अधिकारी शामिल थे.
बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पीएमओ राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कश्मीर के हालात पर बारीक नज़र बनाए हुए हैं और राज्य को हर संभव मदद दी जाएगी.
उनका कहना था, ''प्रधानमंत्री ने कश्मीर के हालात का जायज़ा लिया और इस संबंध में हम लोगों का मार्गदर्शन भी किया. प्रधानमंत्री ने अमन शांति बनाए रखने की अपील की है और हालात पर चिंता जताई है.''

इमेज स्रोत, AFP
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा है कि राज्य को हर संभव सहायता दी जाएगी.
ख़बरों के अनुसार केंद्र इस पूरे मामले में जम्मू कश्मीर सरकार के रिस्पांस से खुश नहीं है और इस बारे में गृह मंत्री जल्दी ही राज्य सरकार से बात करेंगे.
कश्मीर में पिछले शुक्रवार की रात हिजबुल के कथित कमांडर बुरहान वानी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था जिसके बाद से घाटी में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. इन प्रदर्शनों में अब तक 30 लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों अन्य घायल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












