कश्मीर में तनाव बरकरार, मृतकों की संख्या 21 हुई

इमेज स्रोत, AP
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में एक मुठभेड़ में चरमपंथी बुरहान वानी की मौत की बाद शुरू हुए हिंसक प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है.
घाटी में शुक्रवार से हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है.
वहीं, कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लगा है और मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं.

इमेज स्रोत, AP
कई जगहों पर लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है. कई शहरों और गांवों में भड़की हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार ने और सुरक्षा बल भेजे हैं.
मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि अस्पतालों में घायलों की भीड़ देखते हुए और मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद किए जाने से कश्मीर में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

इमेज स्रोत, EPA
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने प्रदर्शनकारियों पर ज़रूरत से ज़्यादा सुरक्षा बल का इस्तेमाल करने की बात मानी है लेकिन पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतारू हैं इसलिए बल प्रयोग ज़रूरी है.
राज्य सरकार ने कहा है कि इस बात की जांच की जाएगी कि प्रदर्शनकारियों पर गोली किन स्थितियों में चलाई गई.
भारत प्रशासित कश्मीर के पुलिस प्रमुख एसएम सहाय ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि अपने बच्चों को भारत विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने से रोकें.

इमेज स्रोत, AP
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को एक मुठभेड़ में 21 साल के बुरहान की उनके दो साथियों के साथ मौत हो गई थी.
उधर केंद्र सरकार ने कहा है कि किसी भी तरह के चरमपंथ से समझौता नहीं किया जा सकता.
हालांकि राज्य सरकार ने हालात सामान्य करने के लिए सभी राजनीतिक पक्षों और अलगाववादियों से सहयोग मांगा है.
उधर पाकिस्तान ने भारत प्रशासित कश्मीर में ताज़ा हिंसा की निंदा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












