मध्य प्रदेश: कई शहर पानी में डूबे, राहत के आसार नहीं

भोपाल में पानी के बीच से होकर जाता एक व्यक्ति.

इमेज स्रोत, EPA

    • Author, शुरैह नियाज़ी
    • पदनाम, भोपाल से, बीबीसी हिन्दी के लिए

मध्य प्रदेश के ज़्यादातर ज़िलों में भारी बारिश की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है और मौसम विभाग के अनुसार रविवार को और बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश के रायसेन, सिहोर, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल और सागर जिलें में अभी भी तेज़ बारिश हो रही है.

भारी बारिश की वजह से नर्मदा, पार्वती, चंबल और केन जैसी नदियां उफान पर हैं.

इमेज स्रोत, SHUREH NIYAZI

राजधानी भोपाल में कम बारिश हुई है, लेकिन जितनी बारिश हुई है, वह 1973 के बाद सबसे अधिक है. भोपाल में बारिश की वजह से चार लोगों की मौत की ख़बर है.

इमेज स्रोत, shureh niyazi

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि लोगों की जान बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता है.

बारिश के कारण कई शहरों का प्रदेश के बाकी हिस्से से संपर्क कट गया है. कई शहर पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं. अभी तक पांच हजार लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

इमेज स्रोत, SHUREH NIYAZI

मंडला में पिछले 24 घंटों में 75 सेमी बारिश दर्ज हुई है. सिहोर शहर में पानी भर जाने की वजह से नाव चलानी पड़ी और फंसे हुए लोगों को बहुत मुश्किल से निकाला गया.

मालवा को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्से में भारी बारिश हो रही है.

इमेज स्रोत, SHUREH NIYAZI

प्रदेश सरकार ने सभी 51 ज़िलों में कंट्रोल रूम बनाए हैं, जो 24 घंटे काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जिले के कलेक्टरों को हालात पर जल्द से जल्द काबू पाने के निर्देश दिए हैं.

इमेज स्रोत, SHUREH NIYAZI

बुंदेलखंड क्षेत्र के पांच जिलों- सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, और दमोह में हालात ऐसे ही हैं, जैसे बीते तीन दिनों में यहां बादल फट रहे हों.

इमेज स्रोत, SHUREH NIYAZI

वहां तीन दिनों में औसतन 300 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है. ये वो इलाके हैं जो पिछले हफ्ते तक सूखे का सामना कर रहे थे और अब हालात ये है कि लोग बारिश से बेहाल हैं.

इमेज स्रोत, Shurah Niyazi

इमेज स्रोत, SHUREH NIYAZI

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)