बाढ़ से बदहाल जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर के साइदा कदल में बाढ़

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, श्रीनगर के साइदा कदल में एक परिवार सुरक्षित जगह की ओर जा रहा है.

भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश और बाढ़ ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.

हालांकि गुरुवार को बारिश थमी तो लोगों को थोड़ी राहत मिली थी लेकिन शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से बारिश दोबारा होने की आशंका जताई गई है.

कश्मीर में बाढ़

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, डल झील से सटे इलाकों में पानी घरों में घुस आया है.

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के चलते डल झील में पानी का स्तर बढ़ सकता है.

पिछले वर्ष आई बाढ़ में कश्मीर में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी.

कश्मीर में बाढ़

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, डल झील में बारिश से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करते लोग.

राज्य के बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के अनुसार कश्मीर के दक्षिण में संगम में झेलम नदी 14.10 फीट पर बह रही है जो ख़तरे के निशान से नौ फीट नीचे है. राम मुंशी बाग़ में यह स्तर 15.25 फीट है.

श्रीनगर में बाढ़

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, गांव में पानी के बढ़ते स्तर को रोकने की कोशिश कर रहे लोग.

अधिकारियों के अनुसार रात भर चली लगातार बारिश से नदी में पानी का स्तर बढ़ा ज़रूर है पर अभी बाढ़ का ख़तरा नहीं हैं.

कश्मीर में बाढ़

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किया गया है.

रुके हुए हलके वाहनों के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को खोल दिया गया था. पर भूस्खलन का आशंका के चलते राजमार्ग को फिर से बंद कर दिया गया है.

ऑल इंडिया रेडियो के अनुसार गुरुवार को जम्‍मू-कश्‍मीर में बारामूला जिले में जमीन धंसने से 38 मकान क्षतिग्रस्‍त हो गये हैं.

कश्मीर में बाढ़

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, रेत की बोरियों से झेलम के बढ़ते पानी को रोकने की कोशिश करते सेना के जवान.

भारतीय सेना ने इंजीनियर और चिकित्सकों को लेकर का एक राहत दल गठित किया गया है जो कि बाढ़ और बारिश से जूझ रहे इलाकों में राहत के काम में जुटा हुआ है.

कश्मीर में बाढ़

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बाढ़ के पानी को रिहाइशी इलाकों में घुसने से रोकने के लिए रेत की बोरियों का बांध बनाने की कोशिश.

सेना के साथ पुलिस भी राहत के काम में जुटी हुई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>